बड़हरिया के सुंदरी कुम्हार टोली में आग लगने से दर्जनभर घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख
* चार बकरियां झूलस मरीं,गाय भी झूलसी
* राख की चिंगारी के सुलगने से लगी आग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र की सुंदरपुर पंचायत के सुंदरी कुम्हार टोली में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने से एक गाय,चार बकरियां,दर्जनभर घर, अनाज,कपड़े,ओढ़ना- बिछावन,चौकी, खाट, पलंग, पेड़-पौधे,बांस की कोठी,नगद रुपये सहित लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी। ग्रामीणों और स्थानीय बीडीसी सदस्य जयराम कुमार ने फायर ब्रिगेड को अगलगी की सूचना दी।
सूचना पाकर लगभग एक घंटे बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक सुंदरी गांव में लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति की क्षति हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रिका पंडित की चार बकरियां, दल्लू पंडित की गाय, घर, गेहूं, चावल, गणेश पंडित का गेहूं, गणेश पंडित, सुरेंद्र पंडित जलेसर पंडित,लखन पंडित का घर, श्रीराम सिंह, बसंत पंडित, तारकेश्वर पांडे सहित अन्य लोगों के घर जल गये। उन घरों में रखे कपड़ा-लता, अनाज, नगद रुपये, ओढ़ना -बिछावन,खाट-चौकी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत का आकलन किया जा रहा है,
और अन्य भी लोगों का नुकसान हुआ है। मौके पर बीडीसी सदस्य जयराम राम, सरपंच चंदा राम, मुखिया चंद्रमा राम, प्रशांत कुमार, अजय पटेल, भीम कुमार यादव, अर्जुन कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सभी ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझाने के बाद दमकल पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार सरकारी कर्मचारी या पदाधिकारी इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच पाये थे।कोई कर्मचारी बाद में घटनास्थल पर पहुंचा। बहरहाल, ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। अगर ग्रामीण समय रहते कोई अगर उपाय नहीं करते तो यह आग विकराल रूप पकड़ सकती थी और पूरे गांव को अपनी चपेट में ले सकती थी।
यह भी पढ़े
अयोध्या में 500 वर्ष बाद रामनवमी का उल्लास
वे बिहारी जो दूसरे राज्यों से लड़ रहे है लोकसभा चुनाव
मेहनत रंग लाई और पवन ने UPSC क्रैक कर लिया