बीमा भारती को मंत्री नहीं बनाया तो छोड़ दी पार्टी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में नीतीश कुमार जमकर पसीना बहा रहे हैं और अपने विरोधियों पर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे हैं। पूर्णिया की चुनावी रैली में बिहार सीएम ने लालू राबड़ी और तेजस्वी के साथ राजद के कैंडिडेट बीमा भारती की भी क्लास लगाई। कहा कि हम उसको विधायक और मंत्री बनाएं लेकिन, सब भूलकर उधर (राजद के साथ) चली गई। नीतीश कुमार ने बीमा भारती पर कई गंभीर आरोप लगाए।
लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार का पूर्णिया हॉट सीट बन गया है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है क्योंकि इंडिया से राजद के बीमा भारती की मैदान में है तो एनडीए की ओर से जदयू के संतोष कुशवाहा अखाड़े में उतर पड़े हैं। उधर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने निर्दलीयों उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दिया है। इस वजह से अपने-अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए हर पार्टी की शीर्ष लीडरशिप पूर्णिया में समय दे रही है।
शनिवार को पूर्णिया के सुमरित हाई स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की। अपने भाषण में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड छोड़कर आरजेडी में शामिल हुई बीमा भारती पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि हम उसको विधायक बनाए और महिला होने पर सम्मान दिया और कैबिनेट में भी ले गए। लेकिन अभी भी वह मंत्री बनने की जिद पर अड़ी रही। इस बार हमने उसको मना कर दिया तो सब पुराने किए काम को को भूल गई और राजद में चली गई। इतना उसके लिए क्यों किया।