Breaking

मशरक  की खबरें :  पचखंडा में बनेगा 400 केवीए का उच्च कोटि का पावर ग्रिड

मशरक  की खबरें :  पचखंडा में बनेगा 400 केवीए का उच्च कोटि का पावर ग्रिड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक के पचखंडा गांव के चवर में 400 केवीए का उच्च कोटि का पावर ग्रिड बनेगा ‌ इसको लेकर शनिवार को पचखंडा काली स्थान परिसर में सीओ सुमंत कुमार और ट्रांसमिशन जेई अमित कुमार की मौजूदगी में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें जिस जमीन पर पावर ग्रिड बनाना है उक्त जमीनों के भूमी मालिक मौजूद रहें।

सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि मशरक के पचखंडा गांव में 30 एकड़ की जमीन पर बिजली आपूर्ति का हब बनेगा।‌ उसी में जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से बातचीत की जा रही है। वैसे सभी किसानों को सहमति फार्म दिया गया जो भरकर अंचल कार्यालय में जमा करना हैं।ट्रांसमिशन जेई अमित कुमार ने बताया कि यह अति महत्वाकांक्षी योजना सारण ही नहीं सीवान, गोपालगंज,पटना समेत अन्य इलाकों को आपूर्ति कर मजबूती प्रदान करेगा।

वही गुणवतापूर्ण बिजली के क्षेत्र में सारण अव्वल होगा। 400 केबीए का नये और उच्च कोटि का पावर ग्रिड का निर्माण होगा। नये पावर ग्रिड स्थापित करने को लेकर 30 एकड़ की जमीन का चयन पचखंडा गांव के चवर के इलाके की भूमी का चयन किया गया है।

 

शादी समारोह से लौटने के दौरान हुए सड़क दुर्घटना में चार घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक महम्मदपुर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में और चांद बरवा गांव में शादी समारोह से लौटने के दौरान बाइक दुर्घटना में 3 घायल इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार 1 घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलों मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पूरब टोला गांव निवासी स्व दारोगा सिंह का पुत्र सुनील सिंह और सुनील सिंह का पुत्र पिंटू कुमार सिंह एवं चादबरवा गांव निवासी जोहन बैठा हैं। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस आने के दौरान बाइक दुर्घटना में तीनो घायल हो गए।
लोकसभा चुनाव में मशरक प्रखंड में 6700 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

लोकसभा आम चुनाव में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के लिए मशरक प्रखंड के 6700 नए मतदाता पहली बार मत देंगे ।महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का यह प्रखंड चार जिला छपरा, सिवान , गोपालगंज एवम मुजफ्फरपुर के सीमा पर अवस्थित है। प्रखंड के कुल 147 मतदान केंद्र पर लगभग सात हजार से अधिक नए मतदाता अप्रैल के अंत तक होना का अनुमान है । क्योंकि अभी भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रकिया जारी है । बनियापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले इस प्रखंड में मशरक नगर पंचायत को छोड़ कुल 15 पंचायत में कुल डेढ़ लाख से अधिक मतदाता है। चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में मशरक में अभी तक 6700 नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ा है । जिसमे पुरुष 4000 एवम महिला 2700 है। सभी पंचायत में वैसे लोग जो मतदाता सूची में अभी तक अपना नाम दर्ज नहीं करा सके है उनका नाम जोड़ने को लेकर सेक्टर पदाधिकारी के देखरेख में बीएलओ लगे हुए है ।

यह भी पढ़े

पूर्व विधायक के जेल जाने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ेंगी पत्नी शोभा देवी

बीमा भारती को मंत्री नहीं बनाया तो छोड़ दी पार्टी

तीन कानूनों से खुश हुए CJI चंद्रचूड़

हमारा संविधान एक नागरिक, एक वोट और एक मूल्य का प्रावधान करता है-CJI चंद्रचूड़

कम वोटिंग से भाजपा और जेडीयू हुए परेशान

केदारनाथ धाम के वेदपाठी  भजन गायक मृत्‍युंजय हीरेमठ का असामयिक निधन 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!