मतदाता जागरूकता हेतु लियो क्लब छपरा टाउन ने शहर में निकाली रैली
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान,बिहार
छपरा में लियो क्लब छपरा टाउन और छपरा टुडे के संयुक्त तत्वावधान में छपरा शहर में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ छपरा अनुमण्डल पदाधिकारी श्री संजय कुमार राय, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एस के पाण्डेय, लायन सुशील वर्मा, लायन विकास गुप्ता, लायंस गोविंद सोनी, लायन रणधीर जयसवाल ने हरी झंडी दिखा कर किया। मतदाता जागरूकता रैली का अध्यक्षता लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने किया।
लियो क्लब के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली आयोजित करने पर सदर अनुमण्डल अधिकारी श्री संजय राय ने सराहना करते हुए कहा की नव युवकों के द्वारा नवयुवा मतदाताओं सहित अन्य लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत जरूरी है, एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।
वही नेत्र चिकित्सक लायंस के पूर्व जिलापल डॉ एस० के० पाण्डेय ने लियो क्लब तमाम सदस्यो के द्वारा आज मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ये संदेश देने का काम किया गया है की हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें ।
वही छपरा टुडे के संस्थापक सुरभित दत्त ने कहा की लियो सदस्यो के साथ हमलोग भी हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है, मेरा मनाना है की कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान किए हुए खड़े हुए हैं, हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमारे संविधान निर्माता पर हमे गर्व है।
लियो मनीष कुमार मनी ने कहा कि आज के परिवेश में हमे मतदान के दिन अपने मतों का प्रयोग करना हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हमारा वोट ही हमारा भविष्य तय करता है।
लियो क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा सारण के सदस्यो के साथ गाइड लाइन केमेस्ट्री क्लासेज के बच्चो ने “पहले मतदान करे, फिर जलपान करें”, “बच्चा बच्चा करें पुकार, वोट डालना है हमारा अधिकार” , “लोकतंत्र की है पहचान, मत मतदाता और मतदान” जैसे नारों के साथ छपरा शहर में रैली निकाल मतदाता को जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता अभियान रैली में लायन कुंवर जयसवाल, लायन मयंक जयसवाल, लायन सतीश चंद्रा,लायन अमर गुप्ता, लायन साकेत श्रीवास्तव, लियो अमित सोनी, विकास, अभिषेक, शबाना खातून, लक्ष्मी सिंह, सर्वेश रंजन, मो सलमान, शुभम सिंह लियो सदस्यो की मुख्य भूमिका निभाई ।
- यह भी पढ़े……
- बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग
- चुनाव आयोग को लेना होगा संज्ञान-राज्यपाल
- बुलंद व्यक्तित्व के थे डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह