फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान,बिहार
मशहूर फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं बहन की हालत बेहद गंभीर है. मृतक राजेश तिवारी बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले थे. इस हादसे में उनकी मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है. वहीं उनकी पत्नी सरिता तिवारी का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है.हाल ही में राजेश तिवारी अपने माता पिता से मिलने के लिए गांव आए हुए थे. वो चितरंजन रेल स्टेशन पर ग्रुप डी में काम करते थे वहीं उनकी बहन वेस्ट बंगाल के भवानीपुर मध्य विद्यालय में प्राचार्य हैं.
धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दुर्घटना में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घोयल हैं।
डिवाइडर से टकराई कार
पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के चितरंजन में थी। वहीं उनका गांव बिहार के गोपालगंज में है। वह अपने गांव कमलपुर से चितरंजन जा रहे थे। निरसा मार्केट चौक पहुंचने से पहले उनकी कार डिवाइर से टकरा गई। कार की गति काफी ज्यादा थी। टक्कर में गाड़ी का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राजेश और सरिता को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद राजेश को नहीं बचाया जा सका। वहीं, सरिता आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यूबी 44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे। वे चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे। निरसा चौक पर एक आटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी।
इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। सूचना पाकर पहुंची निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
लोग बताते हैं कि जब भी राजेश को समय मिलता था तो वो सपरिवार गांव आते थे और माता-पिता के साथ गांव के सदस्यों से मिलते थे.नवमी पूजन के बाद राजेश अपनी फैमिली के साथ कार पर सवार होकर चितरंजन के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया. धनबाद पहुंचने पर उन्होंने घर वालों को बताया भी था कि वो धनबाद तक पहुंच चुके हैं
लेकिन निरसा में हादसा उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही कार निरसा पहुंची उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.”भैया के माता-पिता को उनके मौत की खबर नहीं दी है. कोलकाता पहुंचने पर उन्हें पता चलेगा. यहां से सभी परिवार के लोग फ्लाइट से कोलकाता गए हैं. वहीं पर उनकी डेड बॉडी का अंतिम संस्कार होगा.
- यह भी पढ़े………………
- मतदाता जागरूकता हेतु लियो क्लब छपरा टाउन ने शहर में निकाली रैली
- बिजली के शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग
- चुनाव आयोग को लेना होगा संज्ञान-राज्यपाल
- बुलंद व्यक्तित्व के थे डॉक्टर त्रिभुवन नारायण सिंह