पटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजन कर्मचारी से लूटे 7 लाख रुपए, मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल, अमेजन के कर्मचारी से अपराधियों ने लगभग सात लाख रुपये की लूट कर ली है। मामला बायपास थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ में अमेजन के कर्मचारी विकेश कुमार अपने मोटरसाइकिल से लाख रुपये जमा करने के लिए बैंक जा रहा था। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने बिकेश कुमार को चारों तरफ से घेर लिया और पिस्टल सटा कर उससे नोटों से भरा बैग लूट लिया।जिसके बाद बड़े ही आराम से हथियार लहराते हुए सभी अपराधी फरार हो गए।
हालांकि घटना की सूचना जब स्थानीय थाना को दी गयी तब पुलिस मौके वारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी गई। सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि लगभग साथ लाख रुपये की लूट हथियार के बल पर कर ली गयी है। सभी अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है
यह भी पढ़े
जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज
मशरक की खबरें : पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में सात व्यक्ति घायल
जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा
क्यों मनाया जाता है विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस?
उत्तरप्रदेश-बिहार और बंगाल में अगले चार दिनों तक झुलसाएगा सूरज
जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा
सिसवन की खबरें :पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे