सारण पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
लोकसभा आम चुनाव कराने को लेकर सारण पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर हथियार तस्करों, शराब तस्करों तथा मोटी रकम लेकर चलने वालों के खिलाफ लगातार संघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में जनता बाजार थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सेंदुआर पंच मंदिर से आगे नहर के पास पांच अपराधी इक्क्ठा हुए है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों को जांच एवं तलासी लेने पर एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, छः जिंदा कारतूस,चार मोबाईल, दो मोटरसाईकिल जब्त किया गया है। सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों में जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी बिपिन सिंह उर्फ ओमप्रकाश सिंह का पुत्र बबलू सिंह उर्फ निशांत सिंह, जनता बजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर कुंवर टोला निवासी अनिल पांडेय का पुत्र, प्रियांशु कुमार, जनता बजार थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी सुनील कुमार सिंह का पुत्र निहाल कुमार, जनता बजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर निवासी मुन्ना राय का पुत्र आर्यन कुमार, सिवान जिला के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरेया निवासी भूलन पांडेय निवासी कुंदन कुमार सेतु के रूप में पहचान हुई है।
गिरफ्तार बबलू सिंह के खिलाफ जनता बाजार थाना में दो मामला दर्ज है। गिरफ्तार निहाल सिंह के खिलाफ जनता बाजार थाना में एक मामला दर्ज है। आर्यन कुमार के खिलाफ भी जनता बजार थाना में दो एवं कुंदन कुमार उर्फ सेतु के खिलाफ जनता बाजार थाना में दो मामला पहले से दर्ज है. इन सभी अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी पुलिस दल में थानाध्यक्ष प्रीति राज एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया गया
सिसवन की खबरें :अब पदाधिकारी घर-घर जाकर चला रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान
बेटी की शादी में पिता की हत्या: भांजी की शादी में मामा ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग
मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत
नवादा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजन कर्मचारी से लूटे 7 लाख रुपए, मचा हड़कंप
जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज
मशरक की खबरें : पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में सात व्यक्ति घायल
जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा