पानापुर की खबरें : पुलिस ने दियारा क्षेत्र में चलाया गश्ती अभियान
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
आसन्न लोकसभा चुनाव को स्वच्छ ,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अभी से ही जुट गया है .इसी कड़ी में मंगलवार को डीएसपी मशरक अमरनाथ ,मशरक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में सघन गश्ती अभियान चलाया .मालूम हो कि थाना क्षेत्र के पूर्वी भाग से गुजरनेवाली गंडक नदी का दियारा क्षेत्र मुजफ्फरपुर की सीमा से जुड़ा हुआ है जो कभी नक्सलियों की शरणस्थली हुआ करता था .स्थानीय थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव से रामपुररुद्र 161 तक लगभग दस किलोमीटर का क्षेत्र मुजफ्फरपुर सीमा से जुड़ा हुआ है .थानाध्यक्ष ने बताया कि नावों के सहारे दियारा क्षेत्र में सघन गश्ती अभियान चलाया गया .उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन नदी क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त करेगी वही उस दिन गंडक नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा .
पुलिस ने दस लीटर स्पिरिट किया जब्त ,धंधेबाज फरार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने धेनुकी गांव में छापेमारी कर दस लीटर कच्चे स्पिरिट के साथ धंधेबाज की बाइक जब्त कर लिया .वही पुलिसिया कार्रवाई की भनक लगते ही शराब कारोबार से जुड़े दंपति और उनका दामाद मौके से फरार हो गया .बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी उपेंद्र नट धेनुकी गांव स्थित अपने ससुराल में शराब की आपूर्ति करने आया है .सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी जिसके बाद उपेंद्र के साथ साथ ससुर चनु नट एवं सास गीता देवी फरार हो गए .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .
वीर कुंवर सिंह की मनायी गयी जयंती ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी .उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध ,महम्मदपुर ,पकड़ी नरोत्तम ,आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररुद्र , प्राथमिक विद्यालय बसहिया ,सिंगाही ,खजूरी उत्तर टोला सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने वीर कुंवर सिंह के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया .
इस मौके पर संजय सिंह ,कवींद्र रेणु ,मुकुरधुन राम ,उमा कुमारी ,बलराम प्रसाद ,नागेंद्र ठाकुर ,उमेश तिवारी ,राखी वर्मा ,रितिका कुमारी ,इंदु कुमारी ,सुनीता सिंह ,रमेश मिश्र ,पूनम कुमारी ,शेषनाग प्रसाद ,यशवंत प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : डीईओ ने विद्यालय पहुंच एमडीएम, किचेन का लिया जायजा
प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया गया
सिसवन की खबरें :अब पदाधिकारी घर-घर जाकर चला रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान
बेटी की शादी में पिता की हत्या: भांजी की शादी में मामा ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग
मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत
नवादा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजन कर्मचारी से लूटे 7 लाख रुपए, मचा हड़कंप
जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज
मशरक की खबरें : पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में सात व्यक्ति घायल
जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा