मशरक की खबरें : डीईओ ने विद्यालय पहुंच एमडीएम, किचेन का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण दिलीप कुमार सिंह ने मशरक में कई विद्यालय एवम एम डी एम किचेन का जायजा लिया । हालांकि वीर कुंवर सिंह जयंती मना विद्यालय से विशेष कक्षा करने वाले बच्चे घर जा चुके थे। डीईओ ने मध्याह्न भोजन सप्लायर किचेन का औचक निरीक्षण किया। बाल विकास सेवा संस्थान के स्थानीय प्रबंधक सचिन कुमार सिंह कुंवर सिंह विजयोत्सव जयंती को लेकर एमडीएम बंद होने के कारण साफ सफाई करा रहे थे ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किचेन एवम भोजन बनाने के बर्तन की साफ सफाई , भोजन सामग्री , मसाले, दाल, तेल की गुणवत्ता का जायजा लिया। खाने की सामग्री एवम किचेन के बाहर रखे लकड़ी को ढक कर रखने का सुझाव दिया जिससे गर्मी एवम धूल से बचाव हो सके।
गर्मी के अवकाश के समय स्कूल में चल रहे विशेष कक्षा में उपस्थित बच्चो के लिए प्रतिदिन भोजन बनाकर स्कूल में किए गए सप्लाई पंजी सहित अन्य अभिलेख का निरीक्षण कर साफ सफाई एवम बच्चो के निवाले को लेकर हमेशा सजग रहने की बात कही। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक एमडीएम मुकुंद कुमार सहित अन्य थे।
मशरक नगर पंचायत के गरीब परिवार को नहीं मिल रहा कबीर अन्त्येष्टि का लाभ
मुख्य पार्षद से लेकर अधिकारी तक खामोश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत होने के बाद से अब तक नगर पंचायत अंतर्गत मृतक के गरीब परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि नही मिल पा रही है । जबकि इस संदर्भ में संयुक्त सचिव कल्याण विभाग पटना के द्वारा 24 जनवरी एवं 30 मार्च 2024 को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में सर्वे को लेकर पत्र निर्गत किया गया था।बावजूद इसके मशरक नगर पंचायत मुख्य पार्षद एवम पदाधिकारी ने इसे लेकर अभी तक गंभीरता नही दिखाया जिस कारण कार्यालय कर्मी आज तक ना सर्वे कर पाए और ना ही संयुक्त कल्याण विभाग पटना को सूची भेजी जा सकी है। नही भेजा गया है। मशरक नगर पंचायत बनने के बाद से अभी तक मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत कोई भी राशि निर्गत नही किया गया है। आपको बताते चले कि सरकार द्वारा गरीब परिवार के मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के लाभुक के खाते में तीन हजार रुपए की राशि निर्गत किया जाता है। जिससे गरीब परिवार के मृतक का शव को दाह प्रवाह किया जाता है। लेकिन मशरक नगर पंचायत के पदाधिकारियो के लापरवाही के कारण आज तक इस योजना का लाभ मृतक के लाभुक परिवार को नहीं प्राप्त हुआ।
भीषण गर्मी में नगर पंचायत में प्याऊ की व्यवस्था नदारद, लोग परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में भीषण गर्मी में कहीं भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है। इससे बाजार में खरीदारी करने आये हर वर्ग के व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि दिन के सुबह 9 बजे से ही तापमान का पारा चढ़ने लगता है और दोपहर तक चरम स्थिति में पहुंच जाता है। बीते दिनों से नगर पंचायत क्षेत्र में दिन में औसतन 42 डिग्री तापमान रह रहा है। इस माह में शादी-विवाह का सीजन भी जोरों पर है। भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल की महती आवश्यकता है। प्याऊ के अभाव में लोगों को बाजार से पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही थी। लोगों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में चापाकल की बढ़िया व्यवस्था नहीं है।पिछले वर्ष में प्याऊ की व्यवस्था गर्मी के महीने के शुरू में हुआ लेकिन इस बार गर्मी ने अपने तेवर मार्च माह से ही दिखाने शुरू कर दिए ,जिससे राहगीरों को अब रास्तों में ही प्यास की जरूरत महसूस होने लगी। लेकिन अभी तक बाजार क्षेत्र में प्याऊ नहीं खुला है। इस मामले में चेयरमैन एवं पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़े
प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव समारोह मनाया गया
सिसवन की खबरें :अब पदाधिकारी घर-घर जाकर चला रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान
बेटी की शादी में पिता की हत्या: भांजी की शादी में मामा ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग
मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत
नवादा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजन कर्मचारी से लूटे 7 लाख रुपए, मचा हड़कंप
जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज
मशरक की खबरें : पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में सात व्यक्ति घायल
जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा