सिधवलिया की खबरें : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से बुचेयां कली टोला में पसरा मातम

सिधवलिया की खबरें : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से बुचेयां कली टोला में पसरा मातम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के समीप स्टेट हाईवे 90 पर सोमवार की आधी रात के बाद हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद सिधवलिया थाने के बुचेयां कली टोला गांव में मातम पसर गया है। रामाकांत राम के घर 25 अप्रैल को बेटी रेणु कुमारी की शादी के लिए बरात आने वाली थी। तिलक समारोह से लौट के दौरान ट्रक व वैगन आर के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत एवं सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना हृदय विदारक है। घटना के बाद रामाकांत राम के घर शादी की खुशियां गम में बदल गई है। जिन घरों से मंगल गीत की गूंज सोमवार की देर रात तक उठ रही थी। उसी घर में मंगलवार की सुबह से विलाप सुनाई दे रही है।

अचानक हुई घटना के बाद रामाकांत राम की बेटी रेणु की शादी पर भी ग्रहण लग गया है। अब शादी किन परिस्थितियों में होगी। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शादी को लेकर पूरे गांव में चर्चा हो रही है। परिजनों के अनुसार मृत लोगों में रामाकांत राम का साला एवं सीमावर्ती सिवान जिले के गोरेया कोठी थाने के डंगसी मठिया गांव का शंकर कुमार भी शामिल है। शंकर अपने भगिनी के तिलक में शामिल होने के लिए सोमवार की दोपहर घर से बुचेयां पहुंचा था। 22 वर्षीय शंकर कुमार अविवाहित था। रेणु का रिश्ते में भाई तीन वर्षीय रेयांश कुमार एवं दादा सूरज 75 वर्षीय सूरज राम भी इस हादसे में भगवान के प्यार हो गए हैं।

वहीं, इस दुर्घटना मे जीवन मौत से जूझ रहा चालक गोविंदा कुमार सिधवलिया थाने के बुचेयां कली टोला गांव से वेगन आर भाड़ा पर लेकर गए चालक गोविंदा कुमार जीवन-मौत से जूझ रहा है। गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल गोपालगंज से चिंताजनक स्थिति में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। जहां गोविंदा कुमार जीवन और मौत से जूझ रहा है। परमेश्वर राम की बेटी 12 वर्षीया प्रीति कुमारी को भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।

जहां इलाज के दौरान उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है l दुर्घटना में वेगन आर के परखच्चे उड़ गए थे। यह दृश्य देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ पड़े थे। बुचेयां कली टोला में मृतकों के घर सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यहां सुबह से दोपहर तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा l इस दुर्घटना मे रामाकांत राम के ही घर के सचिन कुमार,प्रियंशी कुमारी,सिमरन कुमारी,तथा राजा कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है l

बुचेया कलीटोला मे तिलक समारोह से लौट रहे रेणु के दादा सुरज राम,चचेरा भाई रेयांश तथा मामा शंकर की मौत के बाद बिटिया की शादी पीड़ित परिवार के लिए चुनौती बन गई है l इसे तिलक तो सोमवार को चढ़ गई,परन्तु पचीस अप्रैल को शादी कैसे सम्पन्न होगी, यह संसय बना हुआ है l आसपास के लोग पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधा रहे हैँ l लेकिन पीड़ितों की आँखें सूख नहीं रही हैँ l

 

आग लगने से झोपड़ी का घर जलकर राख

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्रह्मपूर्वा गांव में मंगलवार दोपहर को अचानक लगी आग ने जगधारी महतो का आवासीय झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया ।इस आग लगी में साइकिल ,पंखा,कुलर, पलंग, चारपाई, मोबाइल ,बर्तन ,अनाज ,कपड़ा ,नगदी पचास हजार रुपए सहित डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख होने की सूचना है ।आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है ।अग्नि पीड़ित जगधारी महतो ने इसकी सूचना अंचल कार्यालय सिधवलिया को दी ।वही आवासीय झोपड़ी नुमा घर जलने के बाद अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को विवश है।

 

हनुमान आराधना कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भारत सुगर मिल्स सिधवलिया में मंगलवार को हनुमान आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवान हनुमानजी की बाल लीला पर श्रद्धालु झूम उठे।दिन में अखंड ज्योति व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।संध्या समय आयोजित आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।कार्यक्रम में लोक गायिका राजनंदनी एवं मां सीरीज मीरगंज की टीम ने संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति की।राजनन्दनी के गाए भजन गेंदा और चमेली से बाबा को सजाया है,भक्तों ने सजाया बाबा का दरबार रे……पर श्रोता झूम उठे।लहर ,लहर लहराईं रे मां की चुंदरियां.मुझे दास बना कर रख लो भगवान श्रीराम अपने चरणों में सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से श्रद्धालु सराबोर हुए।हनुमान आराधना के दौरान जीएम, शशि केडिया, एजीएम आशीष खन्ना ,इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी,
राजीवन पिल्लई सहित कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

नवादा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार 

पटना में  अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजन कर्मचारी से लूटे 7 लाख रुपए, मचा हड़कंप

जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज

मशरक की खबरें :  पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में  सात व्‍यक्ति घायल

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

Leave a Reply

error: Content is protected !!