मशरक की खबरें : शौच करने गई महिला की डूबने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा मठिया पूरब टोला गांव में बुधवार को एक महिला की पोखर में डूबने से मौत हो गई। महिला मंगलवार की शाम शौच करने गयी और गायब थी।स्थानीय लोगों ने द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए मृत महिला जय किशुन सहनी की 44 वर्षीय पत्नी सुकुरमुनी देवी है।
मृतक महिला को 3 लड़का और 2 लड़की है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। पति जय किशुन सहनी ने बताया कि मंगलवार की शाम में मेरी पत्नी शौच करने गई थी। जब काफी देर बाद नहीं आई तो हमलोगों ने खोजबीन शुरु किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि पोखर के किनारे महिला का चप्पल पड़ा है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल, छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में बाइक दुर्घटना में घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल नगरा थाना क्षेत्र के खोरणपुर गांव निवासी चैईत महंतों का 25 वर्षीय पुत्र ओम नारायण कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में जानकारी मिली कि घायल शादी समारोह में शामिल होने मशरक आया था और वापस बाइक से नगरा जा रहा था कि गोपाल वाड़ी गांव में नहर पर बाइक मे तेज वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।
लोकसभा चुनाव को लेकर सारण एसपी ने की बैठक, दिए दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय परिसर में सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित कीइ। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर का भी निरीक्षण किया। वहीं डीएसपी अमरनाथ, मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय , तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें। मौके सारण एसपी ने तरैया थाना के छपिया गांव में दर्ज कांड का अनुसंधान किया और मामले में दोनों पक्षो से कांड से जुड़े अलग-अलग लोगों से पूछताछ की और उस मामले में आवश्यक कारवाई का आदेश जारी किया।
मौके पर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इलाके में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में शत प्रतिशत मतदान के लिए सुरक्षा के आवश्यक निरीक्षण किया जा रहा है उसी तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया है वहीं मतदान केंद्र से लेकर गांवों तक सुरक्षा की तैयारी पर विशेष तैयारी की गयी।
उन्होंने बताया कि मशरक, तरैया और पानापुर सारण, सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिला के सीमा पर अवस्थित है वहीं कुछ इलाका दियारा क्षेत्र हैं। सभी क्षेत्रों में लोकसभा के चुनाव को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहीं जिला के सीमावर्ती इलाकों में विशेष चेकपोस्ट बनाया गया है।
एसपी ने डीएसपी मशरक को निर्देश दिया गया कि मशरक , तरैया, पानापुर और इसुआपुर थाना क्षेत्र के गांवों से आसूचना संग्रह तेजी से करें और मिली आसूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई भी करें। वहीं थानाध्यक्ष को आदेश जारी करें कि सभी थाना क्षेत्र के गांवों में वैसे अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करें, जिनसे चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी हो सकती है। साथ ही उन पर विधि-सम्मत कारवाई करें।
नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भव्य कलशयात्रा से हुआ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बलि विशुनपुरा गांव में काली स्थान के प्रांगण में नौ दिवसीय ओम लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा से शुरू हुआ। यज्ञ मंडप में आचार्य टिमल बाबा ने यजमान किशोर राय और धर्मपत्नी की मौजूदगी में सैकड़ों पीला वस्त्र धारण किए महिलाओं और कन्याओं के हाथ में कलश सौंपा जो गांव का भ्रमण करते हुए बड़वाघाट में घोघाड़ी नदी के घाट पर पहुंचा जहां विधिवत मंत्रोच्चार के बाद जल बोझी की गयी और पुनः गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में पहुंच विधिवत 9 दिवसीय ओम लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। मौके पर मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, सरपंच अजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव,बीडीसी शत्रोहन सिंह,अजय कुमार, मिथलेश कुमार यादव,सोनू कुमार कुशवाहा, हरेंद्र राय,दिपू राय समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि 9 दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन भागवत कथा और पूजन अर्चन किया जाएगा। वहीं परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया है।
छत के उपर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में छत के उपर बिजली के शार्ट सर्किट से छत के उपर रखें जलावन ,पुआल ने आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड पीड़ित बहरौली गांव निवासी प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि घर के सटे बिजली का पोल हैं उसी पर स्पार्क हुआ और आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ी घटना होने से बच गयी।
यह भी पढ़े
हम चुनाव को कंट्रोल नहीं कर सकते- सुप्रीम कोर्ट
सोचा, क्या अच्छे दाने हैं, खाने से बल होगा, यह ज़रूर इस मौसम का कोई मीठा फल होगा-दिनकर
राजनीतिक खिलाड़ी के रूप में काम करना चाहते हैं पश्चिमी मीडिया: एस जयशंकर