Breaking

मतदान अधिकारियों ने सीखी ईवीएम व वीवीपैट संचालन की तकनीक

मतदान अधिकारियों ने सीखी ईवीएम व वीवीपैट संचालन की तकनीक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

 

25 मई को होने वाले लोस चुनाव को लेकर पांचवें दिन बुधवार को भी शहर स्थित विभिन्न छह केन्द्रों पर पीओ, पी-वन, पी-टू व पी-थ्री पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के प्रबंधन में उनकी समझ व दक्षता को बढ़ाने के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली के साथ विभिन्न प्रपत्रों को भी सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई।

शहर के डीएवी मतदान केंद्र पर नोडल मास्टर विश्वमोहन सिंह, सहायक विकास कुमार सिंह व कुमार राजकपूर के नेतृत्व में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय व सुनील कुमार मिश्रा ने मतदान कर्मियों को बताया कि ‘जानकारी ही सफलता की कुंजी है।

इसलिए मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां व प्रशिक्षण में दिए गए निर्देश को बारीकी से समझना चाहिए। मास्टर ट्रेनर राजीव प्रभाकर व दिलीप कुमार सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों को उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को विभिन्न प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी। प्रशिक्षक रूपेश कुमार राय व मिथिलेश प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इधर शहर के आदर्श वीएम मवि में नोडल मास्टर ओम प्रकाश प्रसाद व सहायक राजीव कुमार रंजन के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, सोमेश्वर, ज्ञान प्रकाश, उपेंद्र दुबे, राजीव तिवारी, अशोक मिश्र, उज्जवल व गिरीश श्रीवास्तव ने मतदान केंद्रों में होने वाली प्रक्रिया, निविदत्त मत, प्रॉक्सी मतदाता, दिव्यांग मतदान के लिए सुगम मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट, सीयू और बीयू को जोड़ मॉकपोल, औपचारिक और अनौपचारिक पहचान पर्ची, मतदाता द्वारा मत नहीं देने का निर्णय, मतपत्र लेखा तैयार करना, वीवीपैट, सीयू व बीयू मशीन खराब होने पर बदलने की प्रक्रिया व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण से 30 चुनाव कर्मी नदारद

प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामित 3 सुपर मास्टर ट्रेनर व 57 मास्टर ट्रेनरों ने डीएवी इंटर कॉलेज के 26 कक्षों में 1040 पी-टू व पी-थ्री में से कुल 1010 मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार 97% प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वहीं प्रशिक्षण से 17 पी-टू व 13 पी-थ्री सहित कुल 30 कर्मी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। विलंब से आने वाले व अनुपस्थित रहने वाले प्रशिक्षुओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़े

मशरक में 30 अग्नि पीड़ितों को महाराजगंज सांसद ने दी सहायता

ब्रेसिका इटली में चल रही है भागवत कथा 

सिसवन की खबरें : गेहूं की फसल में आग लगने से  तीन बीघा फसल जलकर राख

अमेरिका में बसे भारतीय पटना वासी ऋत्विक श्वेंतांक ने कुरुक्षेत्र में मनाया अपना जन्मदिवस

इस बार महाराजगंज रचेगा इतिहास मुरझाएगा कमल, जीतेगा पंजा – नदीम अंसारी

सोनपुर स्थित एएनएम स्कूल की 58 छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए दिलायी गयी शपथ, सदर अस्पताल में करेंगी

मरीजों की सेवा:

मशरक की खबरें :  शौच करने गई महिला की डूबने से हुई मौत 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!