पानापुर की खबरें : अर्द्धसैनिक बलों के आवासन हेतु स्थल का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बीडीओ राकेश रौशन एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने गुरुवार को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव केंद्र के चयन हेतु विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया .बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने इन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल ,शौचालय ,विद्युत एवं यातायात की सुगमता का जायजा लिया .
बीडीओ ने बताया कि सर्वप्रथम प्रखंड के सभी पंचायतों में स्थित माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया .उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालयों को आवासन केंद्र बनाया जाएगा जहां बड़े वाहनों के आवागमन की सुविधा हो एवं पूरे थाना क्षेत्र की सतत निगरानी हो सके .उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वच्छ ,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन प्रतिबद्ध है .
अंग्रेजी शराब एवं नशीले पदार्थ के साथ चार गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
बुधवार की रात स्थानीय थाने की पुलिस ने फकुली गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब एवं नशीले पदार्थ के साथ पिता पुत्र सहित तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया .
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि फकुली गांव में सिंह सर्विस सेंटर नाम से चल रहे गैराज में शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है .सूचना के बाद एएसआई उपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने रात साढ़े आठ बजे छापेमारी की .छापेमारी के दौरान पुलिस ने 750 एमएल के 4 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 428 ग्राम कोकीन जैसा मादक पदार्थ जब्त किया .
वही पुलिस ने मौके से गैराज संचालक जीतेंद्र सिंह एवं उसके पुत्र अनुज कुमार सिंह तथा आकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया .वही पुलिस ने बिजौली गांव में छापेमारी कर 15 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज रणविजय साह को भी गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार चारो धंधेबाजों को न्यायालय भेज दिया गया .
यह भी पढ़े
दो एकड़ के बासवाड़ी और आम के बगीचे में लगी आग
मशरक की खबरें : अग्निकांड पीड़ितों के बीच रेडक्रॉस से उपलब्ध राहत सामग्री का हुआ वितरण
मतदान अधिकारियों ने सीखी ईवीएम व वीवीपैट संचालन की तकनीक
लालू की पुत्री डॉ रोहिणी आचार्या ने रूढ़ी के पैतृक गांव में जनसम्पर्क किया
भेल्दी में दो घरों से लाखों के आभूषण की हुई चोरी