Breaking

चेन खिचनें वालों से पड़ा पाला।

चेन खिचनें वालों से पड़ा पाला।
छिनतई गैंग की नहीं बनी बात।
सकुशल हम सभी पहुंच गए घर।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ईश्वर ने धरती पर मनुष्य को जन्म दिया है। मनुष्य ने नवाचार को उत्पन्न किया है। इस नवाचार ने समाज में सकारात्मक एवं नकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। इन दोनों प्रवृतियों के कई आयाम हमारे समाज में उदाहरण के तौर पर उपलब्ध है। सकारात्मक तत्व से समाज एवं उसकी पीढ़ी आगे बढ़ती है, आनंद और समृद्धि को प्राप्त करती है। नकारात्मक तत्व से राज्य का हस्तक्षेप एवं नियमों की सख्ती से जनता को मानसिक अवरूद्ध का सामना करना पड़ता है।

दरअसल इन दिनों शुभ लग्न का समय है। सभी अपने-अपने सगे- संबंधियों एवं परिवार के समारोह में भाग ले रहे है। देर शाम रात को आना-जाना भी होता है। ऐसे में रात्रि के समय आसुरी प्रवृत्तियां जागृत हो जाती है, उनकी शक्तियों में कई गुना वृद्धि हो जाती है। जी हां ऐसा ही कुछ हुआ हम सभी के साथ। सीवान नगर में बबुनिया मोड़ के निकट लाल कोठी के बगल में स्थित तुलसी वाटिका विवाह स्थल है।

भगीना का विवाह उक्त भवन से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद हम सभी एक वाहन से अपने ‘राज आवास’ लक्ष्मीपुर वार्ड 42 लौट रहे थे, तभी अड्डा नंबर दो के पास पीछे से आती हुई एक आपाची बाइक पर बैठे दो चेन लुटेरों ने हाथ बढ़ाकर मां की गले से चेन खींचने की कोशिश की, तभी पत्नी ने उसका हाथ पकड़ लिया, लगभग दस सेकंड तक दोनों में गुत्थम-गुत्था चलता रहा। नारी शक्ति के सामने चोर हताश हो गये शायद उन्हें अभी और प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है।
ईश्वर की कृपा से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

नगर में कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां अपराध अवश्य होते है। उन्हीं में से एक की निगरानी करने वाले तंत्र की चुस्त-दुरूस्त पुलिस बबुनिया मोड़ से लेकर स्टेशन तक नहीं थी। आन्दर ढाला ओवर ब्रिज पर एक पुलिस गस्ती दल अपने कार्य में दो गाड़ियों को रोक कर मुस्तैद थी।

पिता जी कहना है कि देर रात दो बजे से साढ़े चार बजे तक का समय ‘एक्सीडेंट ऑवर’ अवश्य होता है, अत: सतर्क रहना चाहिए।

समाजशास्त्री कहते है कि समाज अपराध के लिए अवसर प्रदान करता है, अपराधी उसे पूरा करते है।

कानून- व्यवस्था सुदृढ़ रखना राज्य की जिम्मेदारी है। जो शासन इसे तत्परता से पूरा करेगा, आमजनता अमन-चैन से जीवन व्यतीत करेगी।

बहरहाल हमलोग सकुशल घर पहुंच गए। बच्चों ने उक्त प्रकरण को बड़े निकट से देखा उनके मन में कई प्रकार के प्रश्न अवतरित हुए?

Leave a Reply

error: Content is protected !!