बिहार DGP को फर्जी कॉल करने मामले में IPS आदित्य कुमार के खिलाफ आरोप तय, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार DGP को फर्जी कॉल करने मामले में IPS आदित्य कुमार के खिलाफ आरोप तय, जानें क्या है पूरा मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल कर पैरवी करवाने के मामले में आरोपित गया जिले के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ गुरुवार को आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत की न्यायाधीश सारिका बहालिया की अदालत ने आरोप तय कर दिया अदालत ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को पढ़कर सुनाया। आरोपों को सुनने के बाद आरोपित ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से इनकार किया। आरोपित को जेल से लाकर अदालत में पेश किया गया था।इसके बाद अदालत ने मामले में अभियोजन पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अदालत ने पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर आईपीएस कुमार को जमानत पर मुक्त किए जाने का आदेश दिया।
क्या है पूरा मामला?
गया जिले के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे और विभागीय कार्रवाई को रफा-दफा करने के लिए पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनकर मामले के एक अन्य आरोपित द्वारा बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल किया गया था।इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने केस दर्ज किया था। मामला आईपीसी की धारा 353 ,387, 419 ,420 ,467, 468, 120b और 66 तथा 66 डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।मामले में फर्जी कॉल करने वाले अभिषेक जायसवाल उर्फ अभिषेक भोपाली और आईपीएस आदित्य कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़े

व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, रास्ते के विवाद में हथौड़ी से कूचकर मार डाला था

पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त की हालत गंभीर, बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

सीवान : भीषण सड़क हादसे में  रघुनाथपुर के दो लोगों की मौत, तीसरा गोरखपुर रेफर 

वोट नहीं डालेंगे तो सरकार से कैसे करेंगे प्रश्न?

चेन खिचनें वालों से पड़ा पाला।

ईरान के एक कदम से मुश्किल में आ जाएगा भारत,कैसे?

निष्पक्ष और सफ़लता पूर्वक मतदान संपन्न करा देना मतदान अधिकारियों की कर्मठता और तन्‍मयता  करता है पेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!