बांका में भागलपुर आईजी और डीआईजी ने बूथों पर जाकर वोटिंग का लिया जायजा, लोगों से की भयमुक्त होकर मतदान की अपील
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बांका जिले में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान फीसदी को बढाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम कोशिशें की गई। लेकिन मौसम के तल्ख तेवर ने जिला प्रशासन के मतदान प्रतिशत के आंकडे को 60 फीसदी के पार और 70 के करीब ले जाने के मनसूबों पर पानी फेर दिया।इस चुनाव का मतदान प्रतिशत पिछले तीन संसदीय चुनाव के आंकडे को भी नहीं छू सका।
यहां शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान की नब्ज टटोलने के लिए आइजी दिनेश कुमार एवं डीआइजी विवेकानंद पहुंचे थे। इन्होंने समाहरणालय के करीब प्राथमिक विद्यालय बाबूटोला में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र का जायजा लिया। आइजी ने कहा कि तेज धूप व गर्मी के बीच भी मतदाता बडी संख्या में गर्म हवा के झोंको को झेलते हुए मतदान करने बूथों पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने खासकर महिलाओं व युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
वहीं, डीआईजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी बूथों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई है। इसके लिए अन्य जिले व प्रांतों से भी सुरक्षा बलों व पुलिस जवानों को बलाकर बूथों पर उनकी तैनाती की गई है। जिससे मतदाता बेखौफ होकर अपना मतदान कर सकें। उन्होंने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़े
जमुई में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से कूचकर मार डालने का आरोप
सारीपुर में बालू घाट कार्यालय से बंदूक के दम पर 7 लाख लूटे, एक कर्मी को मारा चाकू
प्रमुख खबरे : अगलगी की घटना के आरोपित खुलेआम दे रहे जान से मारने की धमकी
सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?
शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर और डीजल के गैलन में धमाका, छह की मौत
टीबी मुक्त अभियान: टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण