मशरक की खबरें : अनियंत्रित वैगनआर गढ़े में पलटी,सवार बाल बाल बचे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में तेज रफ्तार से जा रहीं वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गई। हालांकि सवार पति पत्नी बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने बताया कि वैगनआर कार मशरक से छपरा की तरफ जा रहा था कि ओवरटेक करने के दौरान तेज गति की वजह से गढ़े में पलट गया। मौके पर ग्रामीणों ने सवार पति पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला।
सोनौली गांव में खलिहान में लगीं आग,फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में शुक्रवार की दोपहर खेत के खलिहान में आग लग गई। आग के विकराल रूप और आवासीय परिसर के तरफ बढ़ता देख फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि सोनौली गांव में मेघनाथ तिवारी के मकान के पीछे खलिहान में आग लग गई और आग तेजी से आवासीय परिसर की तरफ बढ़ने लगीं तो फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तों बड़ी जान माल की क्षति हो सकती थी।
9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ कलशयात्रा से प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के कोड़रांव गांव में श्री राम जानकी मठ के प्रांगण में विश्व कल्याणार्थ 09 दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई जो गांव का भ्रमण करते हुए पिलखी पोखरा से जलबोझी की गयी और महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इसको लेकर महायज्ञ स्थल दुल्हन की तरह सजाया गया हैं।
महायज्ञ में आचार्य अवधकिशोर पांडेय,संतोष तिवारी ने मंत्रोच्चार से यजमान प्रखंड पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत सिंहऔर धर्मपत्नी जूली सिंह , बसंत सिंह पत्नी अमीता सिंह, रूपेश सिंह पत्नी रीता देवी, राकेश सिंह पत्नी दुर्गावती देवी,पंकज प्रसाद पत्नी मनीषा देवी, सुधीर कुमार पत्नी सरिता देवी, देवेन्द्र कुमार पत्नी रेणु देवी, मिथलेश कुमार पत्नी पूजा देवी की संयुक्त मौजूदगी में कुंवारी कन्याओं और महिलाओं को कलश देकर कलशयात्रा को निकाला। शुक्रवार को सुबह से ही कलशयात्रा ,जल यात्रा एवं पंचाग पूजन मण्डप प्रवेश सहित अन्य विधी विधान मंत्रोच्चार से की गयी।
महायज्ञ की सफलता के लिए नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजन समिति बनी हुई है। महायज्ञ के संचालक श्याम सुंदर दास जी महाराज, आयोजन अध्यक्ष पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद सिंह, यज्ञाचार्य अवधकिशोर पाण्डेय साहित्य रत्न बनारस मशरक प्रखण्ड पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह , बसंत सिंह,अनुजय सिह, राहुल सिंह मुख्य हैं। इस विश्व कल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ में देश प्रदेश के विद्धान संत महात्माओं द्वारा प्रतिदिन प्रवचन एवं रासलीला का भी कार्यक्रम होगा। यज्ञ संचालक महाराज श्याम सुंदर दास जी ने बताया कि दिनांक 26 अप्रैल को शुभारंभ होगा तथा 04 मई को हवन पूर्णाहुति होगी।
यह भी पढ़े
भजौना में नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
सीवान महावीरी के अमन कुमार ने JEE Mains 2024 में लहराया परचम
जमुई में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से कूचकर मार डालने का आरोप
सारीपुर में बालू घाट कार्यालय से बंदूक के दम पर 7 लाख लूटे, एक कर्मी को मारा चाकू
प्रमुख खबरे : अगलगी की घटना के आरोपित खुलेआम दे रहे जान से मारने की धमकी
सरकार से नाराज़ हुआ Whatsapp ?