अनियंत्रित बालू लोडेड ट्रैक्टर ने विद्यालय जा रहे शिक्षक को रौंदा, दम तोड़ा
पत्नी लाख बोली खाना खाकर जाइये स्कूल का समय होने के कारण खाना तक नही खाया था
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा/मृत्युंजय तिवारी, अमनौर, सारण (बिहार):
बालू से लोडेड ट्रैक्टर ने बिद्यालय जा रहे एक नियोजित शिक्षक को रौंद डाला।जहा मौके पर शिक्षक की मौत हो गई।घटना शुक्रवार की सुबह जलालपुर टेहटी पथ के बीच पटराही जलालपुर की है।मृतक शिक्षक पैगा शेखपुरा बाजार निवासी सुभाष राय उम्र 42 वर्ष पिता वकील राय बताया जाता है।घटना के बाद लोगो मे गुस्सा फूट पड़ा,पल भर में लोगो की हुजूम जुट गई। घण्टो यातायात बाधित रहा,घटना को सुन भेल्दी पुलिस मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात में जुट गई।पुलिस स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद लोगो को शांत कराया गया।
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।मौत की खबर सुनने के पश्चात मृतक के घर परिवार में मातम पसर गया।परिजनों के चीखने चिल्लाने से पूरा माहौल गमगीन हो गया था।पत्नी सुमन देवी रो रो कर अचेत हो जा रही थी। इनके पिता बहन पुत्र आकाश अमन सुहानी के रो रोकर बुरा हाल है।इनके मृत्यु से शिक्षको में शोक की लहर है।ये दो भाई में बड़े थे।इनके दो पुत्र एक पुत्री है।ये एक पैर से दिबयांग थे।प्राथमिक बिद्यालय सिरिसिया में नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ग्रामीण चिकित्सक के रूप में भी लोगो की सेवा किया करते ।
ट्रैक्टर चालक नवालीक है तेज गति में होने के कारण घटना घटी
शिक्षक जलालपुर नव निर्मित घर को देख बिद्यालय के लिए निकले । बाइक से बिद्यालय की तरफ जा रहे थे।पटराही जलालपुर के पास पीछे से तेज गति में आ रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया।जिससे शिक्षक सड़क पर गिर पड़े,ट्रैक्टर के चक्का गर्दन पर रौंदते हुए आगे बढ़ गया।जहां इनकी मौत मौके पर हो गई।आस पास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।घण्टो सड़क को अवरुद्ध राख पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग करने लगे।
बोले थे खाना खाकर जाइए लाख कहा पर स्कूल के लेट होने की वजह से नही खाया,फिर ओझल हो गए
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अनियंत्रित वैगनआर गढ़े में पलटी,सवार बाल बाल बचे
सीवान महावीरी के अमन कुमार ने JEE Mains 2024 में लहराया परचम
भजौना में नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न