जानेमाने वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से टिकट दिया है.

जानेमाने वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से टिकट दिया है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

37 को दिलवाई फांसी तो 628 को उम्रकैद

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने देश के मशहूर वकील उज्जवल निकम को मुंबई नार्थ सेंट्रल से टिकट दिया है. इस सीट पूनम महाजन दो बार से सांसद है. हालांकि, बीजेपी ने उनका नाम काट दिया और उनकी जगह उज्जवल निकम को प्रत्याशी घोषित किया है. आइए, जानते हैं देश के मशहूर वकीलों में शुमार उज्जवल निकम के बारे में, जिन पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.

उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता एक जज और बैरिस्टर थे. उन्होंने जलगांव के एसएस मनियार लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की. निकम ने अपने लंबे करियर के दौरान कई बड़े केस भी लड़े.

निकम ने लड़े ये बड़े केस

उज्जवल निकम ने 1993-मुंबई बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केस, मरीन ड्राइव बलात्कार केस, 26/11 हमले जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी की. साथ ही उज्जवल निकम ने साल 2010 में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर आयोजित एक विश्वस्तरीय सम्मेलन में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया था.

  • 1991- कल्याण रेलवे ब्लास्ट
  • 1993- मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस
  • 1994 – पुणे राठी हत्याकांड
  • 2003- गेट वे ऑफ इंडिया और जवेरी बम धमाका केस
  • 2003- गुलशन कुमार हत्याकांड
  • 2004- नदीम का लंदन से एक्सट्रैडिशन मामला
  • 2006- गैंगस्टर अबू सलेम केस
  • 2006- प्रमोद महाजन हत्याकांड
  • 2008- 26/11- मुंबई आतंकी हमला
  • 2010- शक्ति मिल गैंगरेप
  • 2016- डेविड हेडली मामला

पद्म श्री से हुए सम्मानित

दरअसल, उज्जवल निकम एक भारतीय विशेष लोक अभियोजक हैं, जिन्होंने हत्या और आतंकवाद के मामलों पर काम किया है. उज्ज्वल निकम ने 26/11 मुंबई हमले के मुकदमे के दौरान आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने के लिए सरकारी पक्ष का नेतृत्व किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकम ने 628 दोषियों को उम्रकैद और 37 को फांसी की सजा दिलवाई है. साल 2016 में उज्जवल निकम को भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था.

किसके खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?

उज्जवल निकम अब मुंबई नार्थ सेंट्रल से चुनावी ताल ठोकेंगे. इस सीट से कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है. बता दें कि इस सीट से पूनम महाजन वर्तमान सांसद है. उन्होंने साल 2014 और 2019 में कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था. पूनम महाजन के पिता प्रमोद महाजन की हत्या के मामले में भी उज्जवल निकम ही अभियोजक थे. प्रमोद महाजन की अप्रैल 2006 में एक विवाद के बाद उनके भाई प्रवीण ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूनम महाजन भाजपा की युवा शाखा की पूर्व अध्यक्ष भी रही हैं.

देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1679891 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी पूनम महाजन को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 486672 वोट हासिल हुए थे. वहीं उनके मुकाबले में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह दूसरे स्थान पर रही थीं. 2014 में भी पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को इस सीट पर चुनाव में हराया था. मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!