होटल के पास खड़े थे दो टैंकर, पुलिस ने मारा छापा, मिला कुछ ऐसा की फूल गईं सांसें

होटल के पास खड़े थे दो टैंकर, पुलिस ने मारा छापा, मिला कुछ ऐसा की फूल गईं सांसें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोतिहारी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. शराब कारोबारी एवं माफिया पर एक बार फिर मोतीहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मोतिहारी पुलिस ने दो टैंकरों पर लदे 60 हजार लीटर स्प्रिट और 1 किलो चरस के साथ तस्कर माफिया राजेश सिंह को गिरफ्तार किया है. बरामद स्प्रिट एवं अन्य सामानों की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार राजेश सिंह अवैध स्प्रिट का बड़ा माफिया बताया जा रहा है. पहले से भी उत्पाद अधिनियम के तहत मामले थाना में दर्ज हैं.

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में स्प्रिट पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में आने वाला है. सदर अनुमंडल पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई जिस पर यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी जीतेश पांडे ने बताया कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के होटल के पास घेराबंदी कर दो टैंकर में रखे 60 हजार लिटर स्प्रिट और 1 किलो चरस बरामद किया. इस मामले में दो टैंकर, एक अर्बन क्रूजर कार के साथ राजेश सिंह नामक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.

विदित हो कि स्प्रिट का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जाता है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी जितेश पांडेय ने बताया, ‘शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी की जारी है. मुखबिर से सूचना मिली थी पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में एक होटल के पास 60 हजार लीटर स्प्रिट लाया गया है. सूचना के सत्यापन के लिए वहां पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां पर दो टैंकर में रखे 60 हजार लिटर स्प्रिट बरामद हुई. होटल के पास एक कार खड़ी थी जिसमें से 1 किलो चरस बरामद किया. बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करोड़ों में है. एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है.’

यह भी पढ़े

टीएन शेषन ने कैसे बदली चुनावों की अराजक व्यवस्था?

एक माह बाद सऊदी अरब से आया युवक का शव,मचा कोहराम

मिथक को तोड़कर इतिहास रचने का मौका प्रतीक्षा के गर्भ में है।

जानेमाने वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से टिकट दिया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!