कार और ट्रक की सीधी टक्कर में चालक की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना के देकुली एनएच 101 पर सोमवार दोपहर बाद कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई ।जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कार चालक सिधवलिया थाना हिम्मतपुर गांव के बृज किशोर सिंह का पैतीस वर्षीय पुत्र आशीष कुमार सिंह है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कर चालक महम्मदपुर से मदारपुर तरफ आल्टो कार लेकर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा मे मदारपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने देवकुली हनुमान मंदिर के समीप कार में सीधी टक्कर मार दी ।जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया जिससे ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई, तब ट्रक चालक ट्रक छोड़ भागने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।
वहीं घायल कार चालक आशीष को इलाज के लिए महम्मदपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में कार चालक को चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया, रास्ते में ही घायल दम तोड़ दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में लग गयी है।
जलालपुर गांव से एक वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटी का नाम विनोद राय है ।जिसे पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
शौच करने गयी महिला से छेड़खानी का प्रयास
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर गांव से बाहर शौच के लिए गई एक महिला के साथ मारपीट कर छेड़खानी का प्रयास किया गया। इस मामले में पीड़ित महिला तजबुन नशा के बयान पर सिधवलिया थाना में एक प्राथमिकी कराई गई ।पुलिस तत्काल प्राथमिकी करते हुए इस मामले के चार आरोपीयो को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपियों में जयप्रकाश साह, राहुल राम ,रवि राम और सूरज राम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
खरौर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बखरौर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में पुलिस ने बखरौर गांव के खैरुल खातून के बयान पर प्राथमिकी करते हुए एक आरोपी अली हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
बरहिमा में तीन जवानों की हुई मौत में शायद कंटेनर में खलासी होता तो नहीं होती ऐसी घटना
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारी के साथ किया बैठक
सदौवा धोबी टोला में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पंद्रह घर जलकर राख
भोजपुर में पुलिस ने अपराधिक साजिश की विफल, 1 अवैध रायफल व 2 पिस्टल के साथ 4 गिरफ्तार
भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है-कांग्रेस
रुद्र महायज्ञ में जुट रहे श्रद्धालु