बसंतपुर सीएचसी में कुमकुमपुर के मठियां निवासी गजेंद्र ने अपनी पत्नी की 9 वीं पुण्यतिथि के दिन अस्पताल में उपचार स्वरूप व्हील चेयर का किया दान:
श्रीनारद मीडिया, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ को लेकर आने वाले मरीजों को दिक्कतों से बचाने के उद्देश्य से कुमकुमपुर पंचायत के मठियां गांव निवासी सह यूपी के नोएडा में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गजेंद्र प्रसाद ने अपनी धर्मपत्नी अंजू देवी की 9 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पहियेदार कुर्सी (व्हील चेयर) उपहार स्वरूप दान किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन, बीसीएम सह बीएचएम सरफराज अहमद, बीरेंद्र कुमार, छवि, ममता, सुषमा, शैलेश, पवन, कृष्णा, नंदिनी और माही के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने कहा कि स्थानीय अस्पताल में पहले से एक व्हीलचेयर उपलब्ध है। लेकिन आज एक और व्हील चेयर मिल जाने से लाचार, गंभीर रूप से बीमार या अन्य प्रकार की बीमारियो से जूझ रहे मरीजों काफी सहूलियत मिलेगी। क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा परिवहन के साधन के रूप में उपयोग के लिए पहियों के साथ फिट एक कुर्सी जो बीमारी, चोट, या विकलांगता के परिणामस्वरूप चलने में असमर्थ व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल की जाती है। ताकि उन्हें घूमने- फिरने, रोजमर्रा की गतिविधियों में भाग लेने और अपनी शर्तों पर जीवन जीने में सक्षम बनाया जा सके।
गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मेरी धर्मपत्नी अंजू देवी की मृत्यु 30 अप्रैल 2015 को हो गया था। जिसके बाद लगातार यूपी के नोएडा में रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर, कोरोना संक्रमण काल में 2020 और 21 में मास्क, सेनेटाइजर, भोजन सहित कई अन्य प्रकार का आयोजन कर निःशुल्क दिया जाता रहा है लेकिन इस बार अपने गांव आने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन से बातचीत करने के बाद एक पहियेदार कुर्सी (व्हील चेयर) को सप्रेम भेंट किया गया है। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े
बक्सर से अवैध हथियार का हो रहा कारोबार! पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ खुलासा, पांच आर्म्स बरामद
पटना में कैंसर बांटने वाली नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक हजार लीटर नाला में बहाया
किराए के मकान में रहता था शख्स, दिनभर रहता था घर में, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न
गेहूं के खेत में लगी आग, कई झोपड़ियां भी जलीं, लाखों का नुकसान
कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाने की शुरुआत?