Breaking

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक

सिसवन की खबरें : बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन में लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिसवन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को सिसवन के अंबेडकर सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान बीएलओ को दिव्यांग मतदाता की सूची, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता के साथ-साथ वैसे वोटर, जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है, लेकिन वे मतदान में शामिल नहीं होंगे.उनकी पहचान करने का निर्देश दिया.वैसे मतदाताओं की सूची जमा करने का आदेश दिया गया जो मर चुके है.साथ ही,अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही गई. बैठक मे सीओ पंकज कुमार बीसिओ रेयाज अहमद सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद रहें .

 

जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को सिसवन प्रखंड के विभिन्न गांवों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने किया ।रामगढ़ में गोपाल प्रसाद यादव व किरण देवी के नेतृत्व में जीविका दीदियां मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय अपना रही है, जैसे कि मतदान के महत्व को बताने वाले स्लोगन जैसे कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे,अंतर्मन से देना वोट, नहीं किसी से लेना नोट, लोकतंत्र हो तभी महान, सभी करें जहां मतदान,सीवान है तैयार, मतदान करें सब इस बार, पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि स्लोगनो के नारों के साथ गांव के मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के किशुन वारी गांव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ घायल हो गया. परिजनों ने अधेड़ को उपचार के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया गया. घायल की पहचान किशुनबारी निवासी सुरेंद्र राय के रूप मे हुइ है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है .

 

मेंहदार में  एनडीए की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार में मंगलवार को विधान सभा स्तरीय एनडीए की बैठक आयोजित की गई.बैठक में भाजपा, जदयू, हम, लोजपा के नेताओ के अलावा बिहार सरकार के मंत्री शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने एक स्वर में फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार चार सौ पार का संकल्प लिया.साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते रखी. कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को भारी मतों से जीता कर सदन में भेजने की बात कही.वही बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा की एनडीए के प्रत्याशी को जब जनता वोट देगी तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा और इस देश में एक ईमानदार सरकार बनेगी.

दूसरा किसी को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुऐ कहा की पहले जो हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य आपराधिक घटनाएं होती थीं उसे एनडीए सरकार ने खत्म किया.इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी ,रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ,दारौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पुनम तिवारी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, डॉ अशोक भारती, शंकर गिरि,सतेन्द्र भारती,रमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे.

 

एमओआईसी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ निकाली मतदाता जागरुकता रैली

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा में एमओआईसी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ निकाली मतदाता जागरुकता रैली।हसनपुरा में अगामी लोक सभा चुनाव को ले जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओ, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है।

इसी दौरान मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में संवाद एवं सेल्फी का कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलाया गया। साथ ही कहा कि 25 मई को मतदान कर जिले की शान बढ़ाए, चलो चले मतदान करें।

यह भी पढ़े

बसंतपुर सीएचसी में कुमकुमपुर के मठियां निवासी गजेंद्र ने अपनी पत्नी की 9 वीं पुण्यतिथि के दिन अस्पताल में उपचार स्वरूप व्हील चेयर का किया दान

तरबूज में छुपाकर शराब की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने चेकिंग के दौरान की कार्रवाई

चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया- सुप्रीम कोर्ट

वैशाली में 3 घंटे के अंदर 2 बड़े कांड, पहले बंधन बैंक में लूट, फिर पति-पत्नी को मारी गोली, हसबेंड की मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!