राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
ग्रामीण आंचल के विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर, 15 विद्यार्थियों ने 75 से 80 प्रतिशत एवं 29 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए।
कुरुक्षेत्र, 30 अप्रैल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी किए गए 12 वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारसा ग्रामीण अंचल का विद्यालय है। यहां पर इस बार 54 छात्र छात्राएं 12वीं की परीक्षा में बैठे थे। विद्यालय के प्राचार्य बलवान सिंह ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जो सभी अध्यापकों के लिए और गांव वासियों के लिए बड़े गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, समस्त गांव वासियों एवं अभिभावकों को बधाई दी। बलवान सिंह ने कहा कि यह अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि कुल 54 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर, 15 विद्यार्थियों ने 75 से 80 प्रतिशत एवं 29 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए।
परीक्षा परिणाम घोषणा अवसर पर विद्यार्थी।
यह भी पढ़े
कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी
लोकसभा चुनावों में शराब, गिफ्ट, नगद और प्रलोभन जैसी गतिविधियों पर रखना होगा विशेष फोकस : कार्तिक
एसडीओ एसडीपीओ ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : रतन पडौली में 28 अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासन ने किया चिन्हित
निवर्तमान सांसद सिग्रीवाल ने भीखमपुर में किया जन सम्पर्क