सिधवलिया की खबरें : बरहिमा में बस कंटेनर हादसा में चौथे घायल जवान की मौत

सिधवलिया की खबरें : बरहिमा में बस कंटेनर हादसा में चौथे घायल जवान की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

राष्ट्रीय उच्च पद 27 के बरहिमा मोड़ के समीप रविवार को जवानों से भरी बस में कंटेनर द्वारा मारी गई टक्कर में घायल चौथे जवान सुधीर कुमार की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गयी।घटना के दिन ही तीन जवानों की मौत हो गई थी। वहीं मंगलवार को एक और जवान की मौत हो गई ।इस प्रकार दुर्घटना में मरने वाले जवानों की संख्या बढ़कर चार हुई। मृत एक जवान में सुधीर कुमार था।जो गया जिले चेरकी थाना चमड़ी गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि कंटेनर और बस की टक्कर में सुधीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था ।जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में गोरखपुर रेफर कर दिया इलाज के क्रम में मंगलवार को गोरखपुर में सुधीर की मौत हो गई ।वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।परिजन शव लेने सदर अस्पताल पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व अशोक कुमार उरांव,लंघटोली बघवा बनमखिया पूर्णिया,दूसरा पवन महतो ग्राम बिनबलिया लोरिया जिला पश्चिमी चंपारण तीसरा दिग्विजय कुमार इटमा रामपुर चौरम जिला अरवल की मौत इस दुर्घटना में हो चुकी है। वहां इस दुर्घटना में घायलों की संख्या अभी 35 है।जिसमे कुछ स्वस्थ्य हो चुके है जबकि कुछ इलाजरत भी है।

 

मारपीट में दो व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना के देवकुली गांव में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में गौतम महतो और प्रियांशु कुमारी है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण आपसी विवाद है।

 

आठ गांव से दस शराबी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाना व मधनिषेध पुलिस महम्मदपुर ने आठ गांव से दस शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों में जोगीराहा गांव के रामु साह, सिकटिया के रोहित कुमार ,महम्मदपुर मटियारी के संजय प्रसाद चौरसिया ,बलिया पोखरा के महेश बीन ,कहला के सिकंदर यादव ,रोहित कुमार आजवीनगर के रविंद्र सिंह, सलोना गांव के अजय कुमार शर्मा ,रमाकांत यादव और रतनसराय गांव के जाहिर साई है ।जिसे पुलिस ने शराब जांच में अल्कोहल पुष्टि के बाद दसों शराबियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े

तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने आत्महत्या क्यों की?

आयुष्मान भारत योजना दिवस 30 अप्रैल को देशभर में मनाया जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!