मशरक की खबरें : उप विकास आयुक्त ने लोक सभा चुनाव को लेकर की बैठक, दिशा-निर्देश जारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, सारण द्वारा 19-महाराजगंज लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर 115- बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंर्तगत मशरक प्रखंड के सभागार में निर्वाचन पूर्व तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक की गई।बैठक में मशरक प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की जांच करने तथा जांच के क्रम में यदि किसी मतदान केंद्र पर किसी सुविधा की कमी पाई जाती है तो संबधित पदाधिकारी से समन्वय
करते हुए उसका निदान कराने का निर्देश दिया गया।सभी मतदान केंद्रों को सतत निरीक्षण करने का निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया। दिव्यांग एवम 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की जांच कर उनसे संबंधित विवरणी फॉर्म 12D में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही बैठक में मतदान कर्मियों के निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आशंकाओं का समाधान किया गया।बैठक में बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।
उप विकास आयुक्त ने देवरिया, बहरौली,मगुरहा समेत अन्य गांवों के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा महाराजगंज लोक सभा चुनाव को लेकर अवसर पर बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंर्तगत मशरक प्रखंड के देवरिया, बहरौली,मगुरहा समेत अन्य गांवों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबधित मतदान केंद्र के बीएलओ तथा सेक्टर पदाधिकारी को सभी सुविधा उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि मतदान के दिन मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार ,शिक्षक अरुण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा समेत अन्य मौजूद रहें।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में वार्षिक खेल कूद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 2023- 24 का आयोजन 1 मई को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या रंजना झा ने विचार प्रस्तुति से किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शक्ति सिंह ,बिहार खेल प्राधिकरण के मुख्य कोच एवं हैमर थ्रो, डिसकस एवं शॉट पुट के राष्ट्रीय खिलाड़ी ने शिरकत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के शुभ कर कमलों से छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया
जिससे छात्र काफी प्रेरित और उत्साहित दिखे। मुख्य अतिथि के द्वारा विचार प्रस्तुत करते हुए छात्रों को अनुशासन के साथ खेल के क्षेत्र में सफल होने के गुढ ज्ञान प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय गणित शिक्षक राजकुमार शाक्य के द्वारा किया गया। मंच संचालन का कार्य सुधीर कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने शिरकत किया जिसमें शैलेश कुमार श्रीवास्तव ,रमेश यादव , अनिल कुमार शाह,रितेश कुमार , प्रवीण कुमार , अलका यादव , निशा सिंह,विनय कुमार पंडित, नीरज कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने किया।
यह भी पढ़े
रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने पिस्तौल के बट से युवक पर किया जानलेवा हमला, घायल का इलाज जारी
सिसवन की खबरें – गायत्री महायज्ञ को लेकर निकला कलश यात्रा
अग्निशमन वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सड़क के नीचे लुढ़का
सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं : सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला