सिधवलिया की खबरें : आग लगने से आवासीय घर जलकर हुआ राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में अचानक आग लगने से जवाहिर सिंह का आवासीय घर जलकर राख हो गया। इस आग लगी में नगदी दो लाख रुपया, दो लाख का आभूषण,कपड़ा ,बर्तन,गैस सिलिंडर, अनाज , सहित साढ़े पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख होने की सूचना है ।आग लगी कि घटना बुधवार रात्रि उस समय घटित हुई जब गृह स्वामी खाना खाकर सोने जा रहे थे ।इस दौरान एकाएक बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई ।आग पर जब तक ग्रामीण काबू पाते तब तक आग की लपटे पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया ।जिस कारण घर में रखें सभी सामान जलकर राख हो गए ।आग लगी की सूचना अग्नि पीड़ित द्वारा अंचल कार्यालय सिधवलिया को दे दी गई ।
25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस और डीआईयू की टीम ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर थानाक्षेत्र के सलेमपुर से जिले के टॉप 42 अपराधियो में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया।मिली जानकारी अनुसार पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सिधवलिया थानाक्षेत्र के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार,तकनीकी शाखा के पुअनि दर्पण सुमन और सिधवलिया थाने के सअनी अमीर आलम ने पुलिस बल के साथ सलेमपुर गाव में छापेमारी की जंहा से पुलिस टीम ने कुख्यात अपराधी प्रमोद महतो को गिरफ्तार किया। बताते चलें कि प्रमोद महतो का नाम जिले के टॉप 42 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल हैं तथा इस पर 25000 रुपये का इनाम भी है। प्रमोद महतो के खिलाफ सिधवलिया थाने में आर्म्स एक्ट मामले में कांड संख्या 51/08 दर्ज है।पुलिस को इस अपराधी की वर्षो से तलाश थी।गिरफ्तार अपराधी को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो दिनों में 13 लोग हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो दिनों में 13 लोग घायल हो गये। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एनएच101 देवकुली सड़क पर पिकअप पेड़ से टकराई जिसमे पाच लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुमन देवी, विपिन कुमार, मनोज कुमार ,शंभू राय, राजेश बैठा को पीएचसी पहुचाया गया। महम्मदपुर एन एच 27 पर पिकअप और ट्रक की टक्कर में पिकअप चालक पूर्वी चंपारण के अमित कुमार सह चालक विनोद राय घायल हो गए।वही महम्मदपुर ओवर ब्रिज के नीचे साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने धक्का मार दिया घायल छात्र का नाम संजु कुमार है। महम्मदपुर छपरा रोड एसएच 90 में बोलेरो के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार चार लोग घायल हुए। घायलों में नीलम देवी, रंभा देवी, सुरेंद्र सिंह, संतोष यादव, करसघाट एन एच 27 पर ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार करसघाट गांव के संजय कुमार Sham हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
भाजपा के 41 नेताओ के परिवार से ही लोग चुनावी मैदान में
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भाजपा में सबसे बड़ा परिवारवाद है।भाजपा के 41 नेताओ के परिवार से ही लोग चुनावी मैदान में है और दूसरे पर बेबुनियादी आरोप लगाना भाजपा का काम है।उक्त बाते स्थानीय राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने महम्मदपुर के एक मैरेज हॉल में आयोजित महागठबंधन की कार्यकर्ता बैठक में कही।उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि शिक्षकों को नौकरी उन्होंने दिया।तो नीतीश कुमार बताएं कि 17 साल के अपने शासनकाल में उन्होंने कितनी नौकरियां दी।जब सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी और तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बने तब तेजस्वी यादव ने ही अपने 17 महीने के कार्यालय में बिहार में नौकरियों की भरमार की।भाजपा वाले तेजस्वी की लोकप्रियता से डर गए और इडी का डर दिखाकर नीतीश कुमार को अपने साथ मिला लिए।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इसका बदला लेगी और बिहार की चालीसों सीट पर महागठबंधन प्रत्याशियों की विजय होगी।वंही महागठबंधन समर्थित वीआईपी के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ प्रेमनाथ पासवान ने कहा कि अगर जनता उनपर भरोसा जताती है और केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो गोपालगंज का चौतरफा विकास करूंगा।उन्होंने कहा कि सासामुसा की बंद चीनी मिल को चालू करवाया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार मिले।वंही गोपालगंज में विश्व विद्यालय की स्थापना की जाएगी ताकि छात्र,छात्राओ को पढ़ाई करने की सुविधा मिले। वंही राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि यह लड़ाई सविधान बचाने की है।बैठक में राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
हथियार लहरा कर रिल बनाने वाला हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के एक युवक द्वारा एक वीडियो रिल्स के माध्यम से दहशत फैलाने के लिए देसी कट्ठा के साथ सोशल मीडिया पर रिल्स वायरल करने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।पुलिस ने बताया कि महम्मदपुर थाना कांड संख्या 208 बट्टा 23 के तहत कुशहर गांव के पारस महतो के पुत्र बबलू कुमार उर्फ बेलदार को गिरफ्तार किया गया है ।जिसके ऊपर देशी कट्टा के साथ दहशत फैलाने को लेकर वीडियो रिल्स सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है ।युवक से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने दियारे में छापेमारी कर 500 लीटर देसी पास को नष्ट किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंडक नदी के किनारे दियारे में छापेमारी कर 500 लीटर देसी पास को नष्ट किया, वहीं 250 लीटर देसी शराब पुलिस ने जप्त किया ।थाना अध्यक्ष हरेराम के नेतृत्व में गंडक नदी के सलेमपुर हसनपुर दियारा में की गई छापेमारी के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं पुलिस शराब तस्कर की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा दियारे में की जा रही लगातार छापेमारी को लेकर शराब धधेवाजो के लिए सेफ जोन बना दियारा का इलाका अब रेड जोन बनता जा रहा है। पुलिस की नजर अब गंडक नदी के किनारे दियारे पर है ।जहां पर व्यापक पैमाने पर जमीन के नीचे जंगलों में छुपा कर शराब रखी जाती है। शराब की टोह लगाना पुलिस अपना मुख्य कार्य मान रही है।इस अभियान के तहत गंडक नदी के किनारे दियारे के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : उत्कर्ष बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या
आग लगने से आधा दर्जन कच्चा घर जलकर राख, हजारों की सपंति का हुआ नुकसान
पानापुर की खबरें : शादी के महज बारह दिन बाद दुल्हन फरार
शिक्षक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवर हुई चोरी
अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के श्राद्धकर्म का हुआ आयोजन
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा महासचिव राजेश सिंगला ने पृथ्वीराज जिंदल का किया स्वागत।
विदेश में जाकर भी अपने संस्कारों को नहीं भूले सुनील राय