गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे सत्येन्द्र बैठा

गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे सत्येन्द्र बैठा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के गोपालगंज जिले में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन का काम 29 अप्रैल से ही चल रहा है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जब एक निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो अजीब नजारा देखने को मिला. निर्दलीय प्रत्याशी सत्येन्द्र बैठा गधे पर बैठकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सेल्फी के लिए लगी भीड़

दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्येन्द्र बैठा अपना नामांकन दाखिल करने के लिए गधे पर सवार होकर जिला समाहरणालय पहुंचे थे. यह देख सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सत्येन्द्र मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने नामांकन पत्र भरकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.

तीसरी बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव

कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद सत्येन्द्र बैठा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन फॉर्म भरने के बाद सत्येन्द्र बैठा ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में भी प्रचार गधे से करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने और सांसद चुने जाने के बाद जन प्रतिनिधि दिल्ली चले जाते हैं. पिछले तीन दशकों से गोपालगंज में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. डीजल और पेट्रोल में भी महंगाई है. सांसद बनकर जन प्रतिनिधि जनता पर कोई ध्यान नहीं देते. इसलिए मैंने गधे पर सवार होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

चार मई को एनडीए व वीआइपी के प्रत्याशी करेंगे नामांकन

गोपालगंज लोकसभा सीट से एनडीए ने डॉ. आलोक कुमार सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, महागठबंधन के सीट बंटवारे में गोपालगंज मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में चली गई है. वीआईपी ने यहां से चंचल कुमार उर्फ चंचल पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों उम्मीदवार 4 मई (शनिवार) को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. प्रमुख दलों के साथ-साथ अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है.

25 मई को वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज लोकसभा सीट पर मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालेंगे. छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है. इस दिन बिहार में गोपालगंज के अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, महाराजगंज और वाल्मिकीनगर में भी मतदान होगा.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!