06-ट्रैफिकर गिरफ्तार, नाबालिग 21 बच्चों को कराया गया मुक्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जी०आर०पी०/आर०पी०एफ०/एन०जी०ओ० बचपन बचाओ, मुजफ्फरपुर द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर बालश्रम के विरूद्र समस्तीपुर से गतिमान गाडी सं0-12407 अप क्रमभूमि एक्सप्रेस में मानव तस्करी एवं अन्य अपराधिक गतिविधि निगरानी करते हुये मुजफ्फरपुर के बीच नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन के पास सामान्य कोच में कुछ डरे सहमें बालक कोच के गेट एवं गलियारा में बैठे हुये पाये गये।
पूछ-ताछ में बालकों द्वारा बातया गया कि सहारनपुर तथा लुधियाना में काम करने के लिए असार, समीद, मो० कार्यों, मामुल शेख, नारायण वर्मन एवं विश्रवजीत ले जा रहे है, जो इसी ट्रेन में बैठे है। इसी क्रम में गाड़ी करीब 16:55 बजे गुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-02 पर खड़ी हुयी। त्वरित कार्रवाई करते हुये सभी बालकों को एवं उसे ले जाने वाले व्यक्तियों अंसार, समीद, मो० कार्यों, मामुल शेख, नारायण वर्मन एवं विश्वजीत के साथ ट्रेन से उतार कर सभी से पुछ-ताछ की गयी। 06 (छः) व्यक्तिों द्वारा बताया गया कि हमलोग बच्चों को सहारनपुर तथा लुधियाना मजदूरी करवाने के लिए ले जा रहे है, बरामद नावालिग 21 बच्चों का नाम पत्ता का सत्यापन किया गया है तथा बालकों को ले जाने वाले व्यक्तियो का विधिवत जमातलासी लेकर गिरफ्तार किया गया।
नाबालिग बच्चों को लुधियाना तथा सहारनपुर मजदूरी कराने हेतु साथ ले जा रहे 06 ट्रैफिकर को गिरफ्तार कर 21 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराते हुए मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-98/24, दिनांक-01.05.2024, धारा-370 (अ) भा० द०वि० एण्ड 79 जे0जे0 एक्ट-2015 तथा 3/14 The Child and Adolescent Labour (prohibition and Regulation) Act-1986 में न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार ट्रैफिकर का नाम पता
1-अंसार, उम्र-29 वर्ष, पे० स्व० अब्दुल सत्तार, सा० उदयपुर वार्ड नं0 13, थाना आबादपुर, जिला कटिहार 2 समिद, उम्र 22 वर्ष, पे० मो निजामुद्रीन सा० नागरमोड़ा, थाना योगवनी जिला अररिया 3-मो० कासो, उम्र 41 वर्ष, पे० गो० नफील, सा० सोनपुर वार्ड नं0 15, थाना नरपतगंज, जिला अररिया,
4-गमुल शेख, उम्र 27 वर्ष, पे० अलादीन शेख, सा० दुवद्वार नया टोली, थाना रायगंज, जिला उत्तर
दिनाजपुर (प० बंगाल) 5-नारायण बर्मन उम्र 28 वर्ष, पे० बुदेन बर्मन साकिन पूर्वा रामपुर, थाना कलियागंज, जिला उतर
दिनाजपुर (प० बगाल) 6-विश्वजीत, उम्र 26 वर्ष, पे० केशोरी बर्मन साकिन पूर्वा रामपुर, थाना कलियागंज, जिला उतर दिनाजपुर (प० बगाल)
बरामद सामान का विवरण
मोबाइल-06, साधारण रेल टिकट-24
यह भी पढ़े
एक ही पार्टी को 5 बार वोट डालने का वीडियो वायरल,सच या झूठ?
खाने से पहले व बाद में बाहर से आने के बाद, बिमार व्यक्ति से मिलने के बाद हाथ अवश्य धोयें!
सलमान खान को मिला शो का पहला कंटेस्टेंट, इस पॉपुलर एक्ट्रेस की बेटी के नाम पर लगी मुहर?
हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के आदेश पर रोक लगाई, राज्य विश्वविद्यालयों के खाते फ्रीज़ नहीं होंगे