गवाह ही कोर्ट से पहुंच गया सीधे जेल, झूमता हुआ पहुंचा; पूछने पर माना- हां, थोड़ी-सी जो पी ली है
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के एक कोर्ट में गवाही के लिए एक शख्स पहुंचा। लड़खड़ाते कदमों से झूमते हुए वह इजलास में खड़ा हुआ। गवाह को झूमते देखकर जज को शक हुआ और फिर शक की पुष्टि के लिए गवाह से उसके झूमने का कारण पूछा गया। तब गवाह ने कहा कि हुजुर थोड़ी सी पी ली है। बिहार में शराब पूर्ण प्रतिबंधित है।
इसके खिलाफ समय समय पर पुलिसिया कार्रवाई भी होती रहती है। इस दौरान कोर्ट में गवाही देने पहुंचे एक गवाह को देखकर विशेष न्यायाधीश ने जेल भेज दिया। मामला भागलपुर के न्यायपालिका स्थित दस कोर्ट भवन का है, जहां उत्पाद कोर्ट 2 में गवाह देने आये एक शख्स को न्यायाधीश ने जेल भेज दिया। विशेष न्यायाधीश ने शराब पीने के जुर्म में रंजीत सिंह पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
झूमता हुआ गवाह पहुंचा न्यायाधीश के सामने दरअसल नवगछिया के एक मामले में (काण्ड 200/22) के तहत गवाही देने के लिए एक युवक को हाजिर किया गया था। उक्त यूवक शराब के नशे में धुत था। उत्पाद कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के सामने गवाह को इजलास पर बुलाया गया। गवाह इजलास में खड़ा हुआ और उससे पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ के दौरान नशे में झूमते गवाह को देखकर पहले शक हुआ और फिर उस शक की पुष्टि के लिए गवाह से झुमने का कारण पूछा गया। तब गवाह ने बताया कि थोड़ी सी पी ली है।
उसने कबूल किया कि हां मैं शराब पीकर कोर्ट में गवाही देने आया हूं। शक होने पर की गई जांच इस संबंध में विशेष लोक अभियोजक उत्पाद कोर्ट-2 भोला मंडल ने बताया कि नवगछिया के एक मामले में गवाही के तौर पर रंजीत कुमार सिंह की पेशी थी, जहां वह युवक शराब के नशे में पाया गया। शराबी युवक को झूमते देख विशेष न्यायाधीश ने जांच करवाई तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
शराबी युवक का ब्रेथ एनालिसिस किया गया, जिसमें 82% अल्कोहल पाए जाने पर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। हालांकि पूछताछ के दौरान रंजीत ने खुद भी शराब पीने की बात बताई। फिर कोर्ट के आदेश पर रंजीत कुमार सिंह का ब्रेथ एनालाइजर किया गया, जिसके बाद न्यायाधीश ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
PoK पर बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नहीं- राजनाथ सिंह
एसटीएफ और पुलिस विभाग की टीम ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार 25 हजार का था ईनाम
कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक लगातार नाकामी देख फांसी लगाकर जान दे दी
ससुराल पहुँचते ही दुल्हन को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में ली आखिरी सांस