Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय समाज ने दिया अपना उम्मीदवार, पहचान तक जारी रहेगा संघर्ष - श्रीनारद मीडिया

रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय समाज ने दिया अपना उम्मीदवार, पहचान तक जारी रहेगा संघर्ष

रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय समाज ने दिया अपना उम्मीदवार, पहचान तक जारी रहेगा संघर्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय संघ के बैनर तले अवधिया क्षत्रिय समाज ने लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया।इस निर्णय के तहत शहर में अवनीत फिजिक्स क्लासेज कोचिंग सेंटर के अवनीत कुमार सिंह का सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
इस अवसर पर रामप्रवेश सिंह ने कहा हम भगवान श्रीराम के वंशज हैं। राजनेताओं ने अपनी राजनीति के लिए हमलोगों का स्वरूप ही बदल देने का कार्य किया है।इसमें वर्तमान से लेकर पिछली सभी सरकारों का योगदान है।

रघुवंशी क्षत्रिय समाज का बिहार आगमन छठी और सोलहवीं शताब्दी के अंत में तब हुआ था,जब धर्मांध मुगल शासक औरंगजेब प्रतिष्ठित वंश का धर्मांतरण करा रहा था।यह समाज हमेशा से जीविकोपार्जन के लिए खेती किसानी करता रहा,लेकिन कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया।
वहीं ने अजेय प्रताप सिंह कहा कि वर्तमान सरकार के मुखिया नीतीश कुमार भले ही रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय समाज से आते हों,लेकिन अपनी गद्दी के इन्होंने हमारी अवधिया की पहचान को ही शनैः शनैः समाप्त किया है।जिसका खामियाजा इस चुनाव में इन्हें भुगतना पड़ेगा।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश राज सिंह ने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट में रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय को स्वतंत्र जाति के रूप में चिन्हित करके सामान्य वर्ग में रखने के लिए अनुशंसा की थी। यहाँ तक कि सामाजिक स्थिति के मद्देनजर 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अवधिया को सामान्य वर्ग में रखा।लेकिन नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना था इसलिए दूरदर्शिता दिखाते हुए अवधिया को पिछड़ा वर्ग में शामिल करवाया। और शनैः शनैः अवधिया को कुर्मी में विलोपित कर दिया।

वहीं इस संबंध में अरविंद कुमार सिंह ने चुनावी रणनीति के बारे में बताया कि हमारा फोकस मुख्य रूप से सिवान जिले के निम्नलिखित गांवों पर है,जहाँ पर.हमारे समाज की बहुलता है,परंतु जागरूकता का अभाव है।हमारी कुल आबादी इस जिले में तीन लाख के करीब है।

दुरौंधा प्रखंड तिलौता रसूलपुर, फलपुरा,हड़सर,भोज छपरा,कंगाली छपरा,पकवलिया,करसौत,ढ़ेबर,बोधा छपरा,गोरौली,इंदापुरा,पिनर्थू कला,पिनर्थू खुर्द,राय के रसुलपुर, रामगढ़ा,खम्हौरा

महाराजगंज प्रखंड में खेदू छपरा,बलुआ,साहपुर, खम्हौरी,सोनबरसा,फलपुरा,तेंवथा,शिवदह,उसरी,बलिया,पोखरा,रिसौरा,अफराद

गोरेयाकोठी कर्णपुरा, माघी,सिंसई,सरेया,विशुनपुरा,चांदपुर,रामपुर, सिकंदरपुर, सुरतापुर(सुल्तान पुर खूर्द),हरिहरपुर,मेघवार,नंदपुर,दीक्षितपुर या विस्तापुर,सैदपुरा

बड़हरिया,भदायं, चौकी धनखुआ टोला,तेतहली,पड़रौना, लौवान,कुड़वा,कुवहीं,सुरवलिया,बरहन,कूर्महाता,मरदापुर,सुंदरपुर, सुंदरी,मथुरापुर,नारायणपुर, बदरजीमी,हथिगाईं,नत्थूछाप,बंगरा,भीमपुर, सदरपुर, पहाड़पुर, हरदोबारा, भलुआरा,दीनदयाल पुर,भेलपुर,पचरहठा,वसीलपुर,मुर्गिया टोला,महम्मदपुर पट्टी,बालापुर, करबला,तिलसड़ी,बहादुरपुर,फखरुद्दीन,भगवानपुर,पल्टू हाता,विशुनपुरा, मननपुरा,तेतहली,पल्टूहाता महमदपुर, भामोपाली,बीबी के बंगरा,जियाजी टोला सत्यनारायण मोड़,चाड़ीं,सिकंदरपुर, जोगापुर, भलुआड़ा,अहिरनी,पिपरा जनकपुर,तीनभेड़िया, आशापुर,रसूलपुर,मुशेहरी,मलिक टोला,भीमपुर, सदरपुर, रामपुर, बहादुरपुर, भामोपाली,पिपराही, छतीसी,खानपुर, चौकी,भदायं,रोहड़ा खुर्द, नरहरपुर, प्राणपुर,लक्ष्मीचक

मैरवा में टाली विशुनपुरा, नारायणपुर,मिर्जापुर, महुआ भुसा,अंगौता,सेवतापुर

सिवान प्रखंड में सरावें,बालचंद हाता, अघईला,कैराताल,फतुलही,पचौरा,पचलखी,ताहिरा,मुशेहरी,विशुनपुरा,फतुलही,छाप,नत्थछाप,रामपुर, महुआरी,पचौरा,बलेथा,महमदपुर,बरहन तीनभेड़िया,भदायं,हसनपुरवा,मोलनापुर, मरदापुर,अखनयन,नौवापाली,कररूआ,पैगंबरपुर,खालिसपुर

पचरूखी भटवलिया, उखई, नुरूदीनपुर,बरहनी,बंजरिया, चपरैठी,प्रेमहाता, सिसवां,नरहट,मंझरिया, शमोपुर,पिपरा,मठनपुरा,बंगरा श्रीकांत,ओलीपुर, सुरवाला, सहलौर, नथनपुरा, भरतपुरा, तरवारा, नौरंगा,इलामदीपुर, बुद्धि छपरा,जसौली, चपरैठी,बैशाखी,चौमुखा, नयनपुरा,प्रेमहाता,पागुरकोठी,गोपालपुर,बरियारपुर,गहिरवाबाड़ी,सादिकपुर, पोखरेड़ा,पकड़ी,नारायणपुर, बरहनी,भटवलिया,सोनापीपर,हरदिया,सुपौली ईंटवा, निजामपुर, मझवलिया, कनहर रामपुर, बर्तवलिया, टेघरा, रसलपुर,कैथी,कोदई, बरियारपुर टोला, गोपालपुर , पोखरेड़ा,सादिकपुर,जसौली गॉव के पांच टोला , नारायणपुर ,मल्लूपुर पड़ौली के टोला,इंदापुर,कल्याणपुर, गोसाईं छपरा,नरहट

नौतन प्रखंड में – तीलमापुर, सेमरा
हुसैनगंज बलॉक रसूलपुर बिंदवाल,जितपट्टी टेघरा, मिश्रौली

यह भी पढ़े

बिहार में नीट परीक्षा पेपर लीक मामला

उच्‍चकों ने सेवानिवृत सैनिक के डिक्की से  55 हजार रुपया उड़ाए

मशरक की खबरें  दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ

बिहार में 13 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

पटना में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने चार गोली मारी; जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद में हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था

हुसैनगंज बलॉक रसूलपुर बिंदवाल,जितपट्टी टेघरा, मिश्रौली

Leave a Reply

error: Content is protected !!