कुवि के ललित कला विभाग में कला प्रदर्शनी ‘झलक’ का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र, :
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में सोमवार को छात्रा कलाकारों कविता, पूजा और सोनाली द्वारा कला प्रदर्शनी ‘झलक’ का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संकाय के निदेशक डॉ. अमित लुदरी ने कलाकार छात्राओं से उनके विषय के विभिन्न तकनीक और बारीकियों के बारे में बातचीत करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने कलाकार छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्रा कविता ने अपने कार्य के वर्णन करते हुए बताया कि उसने अपने कार्य में बेजुबान कीटों के द्वारा यह दर्शाया है कि हमें निरंतर कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। छात्रा पूजा ने भी अपने कार्य में महिलाओं के जीवन में संघर्ष व उतार-चढ़ाव को शतरंज के खेल के साथ समायोजित करके दर्शाया है और छात्रा सोनाली ने अपने कार्य के माध्यम से कैनवस पर रंगों के संतुलन को दर्शाते हुए जीवन में रंगों के महत्त्व को बाताया है। प्रो. (डॉ.) राम विरंजन ने बताया कि बच्चों ने कला को बहुत सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया है तथा उनकी कला को प्रोत्साहित करते हुए सराहना की।
इस अवसर पर अधिष्ठाता, प्राच्य विद्या संकाय एवं विभागाध्यक्ष, ललित कला विभाग प्रो. (डॉ.) राम विरंजन, डॉ. पवन कुमार, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. राकेश बानी, डॉ. राकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार, आर.एस. पठानिया, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. ईशु जिंदल, सोहन दक्ष, रजनी धीमान, सुनील कुमार संग सभी शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी 8 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
यह भी पढ़े
रादौर में नवीन जिन्दल ने ट्रैक्टर चलाकर जीता किसानों का दिल
राहुल गांधी ने झूठ का सहारा लिया है-कुलपति
हुलेसरा गांव में हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली कलश यात्रा
भगवानपुर हाट की खबरें : लोकसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक ने लेकर चेक पोस्ट का किया निरीक्षण