दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों को वोट देने में मदद करेंगे मतदान साथी
श्रीनारद मीडिया, सिवान (बिहार):
सीवान। लोकसभा आम चुनाव -2024 के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत तरह-तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर तरह-तरह के नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं, ताकि कोई भी वोटर अपने मताधिकार से वंचित न रह जाय।
इसी कड़ी में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में सीवान जिला के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में जीएम हाई स्कूल बड़हरिया और श्रीकृष्ण हाई स्कूल कैलगढ़ के छात्र-छात्राओं को बतौर मतदान साथी प्रशिक्षण दिया गया।लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत दिव्यांगों और 85 वर्ष प्लस मतदाताओं को सुगमतापूर्वक वोट दिलवाने को स्वयंसेवकों को मतदान साथी के रूप मे कार्य करने हेतु ट्रेनिंग दी गयी।
मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,बीपीआरओ सूरज कुमार,कार्यपालक सहायक आकिबुल हक, कुमार चित्रांश आदि मौजूद थे।