भड़के लालू की नीतीश से बातचीत बंद
कोई नौ बच्चे पैदा करता है?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर मंगलवार को चल रही वोटिंग के बीच पटना में बिहार विधान परिषद के 11 नए सदस्यों ने शपथ ली जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी शामिल हैं। इस दौरान सबकी नजर लालू, राबड़ी और नीतीश की मुलाकात और बात पर थी लेकिन समारोह में दोनों पक्ष औपचारिक दुआ-सलाम पर सिमट गए।
कुछ महीने पहले तक गलबहियां कर नेताओं में हाय-हैलो से बात आगे नहीं बढ़ी। नए सदस्यों की जो कुर्सी लगी थी उसमें नीतीश और राबड़ी के बीच में अब्दुल बारी सिद्दिकी को बिठाया गया था। नीतीश, राबड़ी और सिद्दीकी के अलावा मंगल पांडे, संतोष कुमार सुमन, अनामिका सिंह, उर्मिला ठाकुर, खालिद अनवर, शशि यादव, लालमोहन गुप्ता और फैसल अली ने भी शपथ ली।
तेजस्वी को कुछ महीनों पहले तक अपना सब कुछ बता रहे नीतीश ने चुनावी रैलियों में लालू और राबड़ी के नौ बच्चों को लेकर बार-बार बयान दिया है कि कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या। खुद हटे तो बीवी को बना दिए। फिर बच्चा को आगे बढ़ा रहे हैं। लालू ने नीतीश पर लंबी चुप्पी के बाद दो दिन पहले कहा था कि अब वो नीतीश को कभी माफ नहीं करेंगे। नीतीश घर आ जाएंगे तो वो धन्यवाद कह देंगे। जब वो बीमार थे तो नीतीश अचानक चले आते थे और उनको जगाकर गले लग जाते थे। राजद अध्यक्ष ने बार-बार फिसलती नीतीश की जुबान को लेकर कहा कि उनको लगता है कि मुख्यमंत्री को कोई बीमारी हो गई है।
खास बात ये है कि लालू और राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार में एनडीए के सबसे बड़े चुनावी चेहरे नीतीश पर हमलावर नहीं हैं। तेजस्वी नरम हैं और कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री खुद नहीं बोल रहे हैं, बुलवाया जा रहा है। ऐसा करने वालों का नाम वो किताब लिखेंगे तो बताएंगे। तेजस्वी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण चुनाव 2025 का विधानसभा है जिसमें वो एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए मैदान में उतरेंगे। नीतीश को लेकर तेजस्वी की नरमी को एक रणनीति माना जा रहा है ताकि लोकसभा के बाद जेडीयू वापस आती है तो चाचा-भतीजा के बीच कोई निजी रंजिश ना रहे।
नीतीश की वापसी के आरजेडी में चल रहे इंतजार का संकेत ही है कि तेजस्वी यादव भाजपा के चुनावी नारे मोदी की गारंटी पर हमला करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही पूछ रहे हैं कि क्या वो उनके चाचा की गारंटी लेंगे कि वो फिर नहीं पलटेंगे।
मुंगेर की चुनावी जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। पति-पत्नी के 15 सालों की याद दिलाते हुए नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए के उम्मीदवार और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए राजद प्रत्याशी के शादी करने के निर्णय पर सवाल खड़ा किया।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर लालू यादव के परिवारवाद और उनके बच्चों की संख्या पर तंज कसा और कांग्रेस पार्टी पर भी परिवारवाद करने का आरोप लगाया। मुंगेर के हवेली खड़गपुर में आयोजित जनसभा में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत एनडीए के कई नेताओं ने लोगों को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को मुंगेर में मतदान है।
अपने राजनैतिक विरोधी लालू यादव को टारगेट करते हुए नीतीश कुमार ने मुंगेर की जनसभा में आए लोगों को राजद के 15 सालों के शासनकाल की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार का क्या हाल था यह तो आप सबों के याद होगा। जब हमें मौका मिला तो बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया। 2005 में हमारी सरकार बनने से पहले क्या होता था। ये जो अपना प्रचार करते हैं उन्हें हमने ही शुरू में बना दिए थे।
लेकिन जब देखा कि ये गड़बड़ कर रहे हैं तो हमने हटा दिया था। लालू पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि जब अपने हटे तो बीबी को बनवा दिए। देखिए कि नौ गो बाल बच्चा पैदा कर दिया। अब पत्नी के बाद बेटा और फिर बेटी को बना रहा है।
सीएम नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए इशारे ही इशारे में राजद प्रत्याशी के विवाह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यहां जो चुनाव लड़ रहा उसका कोई मतलब है क्या। अपने जेल में था और चुनाव नहीं लड़ सकता था तो शादी कर लिया और अब पत्नी को लड़ा हा है। इन सबका कोई मतलब है। एक-एक बात आप लोग याद रखिएगा। दरअसल चुनाव से पहले लालू यादव के करीबी दबंग अशोक महतो ने अनीता देवी से शादी की और सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए। लालू यादव ने अनीता देवी की मुंगेर से चुनाव लड़ने के लिए राजद का टिकट भी दे दिया। नीतीश कुमार ने इसे लेकर राजद पर प्रहार किया।
नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुस्लिम समुदाय को राजद और उनके समर्थक दलों को वोट नहीं देने की अपील की। मुसलमानों को आगाह करते हुए कहा कि पहले काफी विवाद होता था। हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे। हम लोग आए सब झंझट को समाप्त कराए। सब जगह का अध्ययन करने के बाद कब्रिस्तान की घेराबंदी कराया। अब झगड़ा नहीं होते हैं। उन्होंन मुसलमानों से कहा कि इन सब बातों को याद रखिएगा नहीं तो पहले वाला ही हाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बीजेपी से सहयोग लेकर ही आप लोगों की भलाई के लिए इतना काम किया।
- यह भी पढ़े……….
- तीसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर हुई वोटिंग, 61 फीसदी हुआ मतदान
- अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं-पीएम मोदी
- अगर जनता का विश्वास चला गया तो कुछ नहीं बचेगा -चीफ जस्टिस
- अगर जनता का विश्वास चला गया तो कुछ नहीं बचेगा -चीफ जस्टिस