डॉ रोहिणी आचार्य भारी बहुमत से जीतेंगी : सुनील सिंह एमएलसी

डॉ रोहिणी आचार्य भारी बहुमत से जीतेंगी : सुनील सिंह एमएलसी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाजपा वाले चार सौ पार की नारा लगाते है आरे भाई चार सौ किलो आर डी एस पकड़ नही पाए कितने सैनिक की हत्या करवा दिया

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

बुधवार को राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र मे अमनौर विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत का दौरा कर राजद प्रत्यासी डॉ रोहिणी आचार्य के पक्ष मे वोट देने की अपील किया।सांसद रूढ़ी के पंचायत क्षेत्र अमनौर हरनारायण में सरपँच निर्मला देवी इनके पति चन्देश्वर सिंह बबुआ जी के नेतृत्व में इनका भब्य स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा की डॉक्टर रोहिणी आचार्य इस बार भारी बहुमत से जीत रही है आगे उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा परिचय यह है कि जब नामांकन हुआ और स्कूटनी हो रही थी तो राजीव प्रताप रूडी जी छल से उनका नामांकन रद कराने का प्रयास किये. उन्हें अपने लड़ने पर विश्वास नहीं कर रहे थे, वे लोगों के बीच में नहीं जा रहे थे और जिस तरह से छल कपट करके सूरत में कैंडिडेट का नामांकन रद कराया गया और प्रत्यासी को निर्विरोध जीत दिलाया गया ठीक उसी तरह डॉ रोहिणी आचार्य के नामांकन को भी रद कराने का प्रयास किया गया l इस चुनाव में राजीव प्रताप रूडी बुरी तरह से पराजित होने जा रहे हैं और डॉ रोहिणी आचार्य के सामने कहीं दूर दूर तक नहीं है l

जिस तरह से डॉ रोहिणी आचार्य के जनसंपर्क में लोगों की भाड़ी भीड़ हो रही है और उन्हें 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 12 घंटे का समय लग रहा है इससे पता चलता है कि इस बार जनता भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को नकार चुकी हैl आगे उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण के डिजाइन को सभी लोगों ने समझ लिया है अब तो जानता उनसे यह पूछ रही है कि 2 करोड़ रोजगार लाने का जो आपने वादा किया था वह कहां है, आप 5 किलो अनाज के बदले में देश की जनता का जमीर नहीं खरीद सकते l

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने छपरा मे रेल पहिया कारखाना,जे पी सेतु,आईटीआई,इंजीनियरिंग कॉलेज यह सब दिया है l उन्होंने कहा कि हम विकास के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने आए हैं l वहीं उन्होंने 17 साल बनाम 17 महीने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हम विकास के नाम पर वोट मांगने आये है हमारे नेता तेजस्वी यादव ने दस लाख रोजगार देने का जो वादा किये थे उसमे से उन्होंने अपने मात्र 17 महीने के कार्यकाल में ही ₹5 लाख रोजगार दिये है.

उन्होंने कहा रूढ़ी जी कहते है यहा रूढ़ी की गारंटी चलती है,बिल्कुल वे जानते है मोदी जी जो कहते है वे करते नही है।भाजपा वाले चार सौ पार की नारा लगाते है आरे भाई चार सौ किलो आर डी एस पकड़ नही पाए कितने सैनिक की हत्या करवा दिया।चार सौ किलो आर डीएस नही पकड़ने वाला ब्यक्ति को चार सौ पार की झूठी दिल्ली देकर जनता को गुमराह करना चाहती है।उक्त मौके पर राजद जिला महासचिव बिजय कुमार बिद्यार्थी, अभिस तिवारी लालजी सिंह ,पूर्ब सरपंच पति अरबिंद सिंह ,जवाहिर सिंह बाबू साहेब, अशोक शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह,समेत सैकड़ो रहे मौजूद।

यह भी पढ़े

जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, 50KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

दारोगा का कान काटा, पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई; भागकर बचाई जान, बिहार में हो क्या रहा है?

भागलपुर पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बड़ी कार्रवाई, 3 लूटेरों के साथ एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Raghunathpur: लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले की हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को मिला टास्क

सिसवन की खबरें : मतदान के दिन मतदान केंद्रों का होगा  लाइव प्रसारण 

सीतामढ़ी में दोहरी नागरिकता रखने वाले मुखिया जी जाएंगे जेल, पहले कुर्सी छिनी अब FIR; जानें मामला

बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, AK-47 के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!