सिधवलिया की खबरें : पहले मतदान फिर जलपान, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
पहले मतदान फिर जलपान,25 मई को भूले नहीं, लोकतंत्र को सशक्त बनाना है।मतदान करने अपने बूथ पर जाना है।जैसे मतदाता जागरूकता के नारों से बुधवार को प्रखंड का कबीरपुर गांव गूंज उठा।बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर के छात्रों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में जहा छात्रो द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाएं जा रहे थे वंही शिक्षकों द्वारा बुजुर्गों और महिलाओं से मिलकर मतदान करने की अपील की जा रही थी। तिरंगे झंडे के साथ निकली जागरूकता रैली आकर्षण का केंद्र भी बनी रही।रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलिंद्र पंडित, अष्टभुजा सिंह,शशि सोनी,स्वेता,रेणु कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।
दो फरारी आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में छापेमारी कर शराब बिक्री मामले के फरारी आरोपी गणेश नट और मुकेश नट को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में भेज दिया।
शराब के नशे मे चार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के दो गांवों से पुलिस ने शराब के नशे मे चार युवकों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के सदौवा से इसी गाँव के संजय पासवान तथा बरौली थानाक्षेत्र के देवापुर गाँव के श्रीमांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया l वंही थानाक्षेत्र के हसनपुर गाँव से छोटेलाल साह और शौकत अली को शराब के नशे में गिरफ्तार किया l चारो युवकों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय भेज दिया l
शराब के साथ एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महमदपुर थानाक्षेत्र के परसौनी गाँव से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया l महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के परसौनी गाँव में छापेमारी की l जँहा से 36 लीटर देशी और 4.86 लीटर विदेशी शराब के साथ अनिल सहनी और चंद्रावती देवी को गिरफ्तार कर लिया l दोनो. व्यक्तियों के विरुद्ध महम्मदपुर थाने में उत्पाद अधिनियम अंतर्गत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
शराब के नशे मे आठ व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने सूचना पाकर बिभिन गांवों से शराब के नशे मे आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया l पुलिस ने महम्मदपुर थानाक्षेत्र के कुशहर से रामाश्रेय राम,हरपुर टेंगराही से अक्षेलाल साह,शीतलपुर से अलियास हुसैन,धर्मेंद्र कुमार,दीपहु पकड़ी से दीनानाथ साह,खोरमपुर से काशी पांडेय,पकड़ी से दिलीप महतो,दीपहु से अमरेश साह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया l सभी व्यक्तियों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर पुलिस ने न्यायालय में भेज दिया l
जमीनी विवाद मे हुई मारपीट मे पाँच महिला सहित आठ व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया और महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कुशहर, मंगोलपुर और सलेमपुर गांवों मे जमीनी विवाद के मामले मे हुई मारपीट मे पाँच महिला सहित आठ व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l घायलों मे कुशहर के रंजू देवी ,काजल कुमारी,सुगाँती कुमारी,प्रियंका कुमारी,अनिल पासवान, मंगोलपुर के दयाशंकर सिंह व रुपेश सिंह, तथा सलेमपुर के फुलझरी देवी हैँ l
यह भी पढे़
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान के चिकित्सकों से विजय लक्ष्मी के लिए मांगा वोट
डॉ रोहिणी आचार्य भारी बहुमत से जीतेंगी : सुनील सिंह एमएलसी
जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, 50KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मथुराधाम घाट के सौंदर्यीकरण के लिए हुई बैठक