भगवानपुर हाट की खबरें : चंवर विकास योजना के तहत राज्य में किसान हो रहे खुशहाल ..
निदेशक मत्स्य बिहार ने चंवर विकास योजना के तहत साहनी मत्स्य उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
चंवर विकास योजना के तहत राज्य के किसान हो रहे खुशहाल ।यह बात निदेशक मत्स्य बिहार पटना तरनजोत सिंह ने महमदपुर में गांव स्थित साहनी मत्स्य उत्पादन सह बिक्री केंद्र के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को कही। इस दौरान उन्होंने
महमदपुर एवं बहियारा चंवर स्थित साहनी मत्स्य उत्पादन सह बिक्री केंद्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने महमदपुर में 15 तथा बहियारा चंवर में बनी 6 तालाब का गहन रूप से निरीक्षण किया ।
उन्होंने चंवर विकास योजना के तहत इन तालाबों में पाले जा रहे विभिन्न प्रजातियों जैसे पगेसीयास , रेहू , कतला , नैनी , ग्रास कार्प , कामन कार्प , ब्लैक कार्प सिल्वर कार्प आदि मछलियों का भी अवलोकन किया । इस अवसर पर उन्होंने मत्स्य पालक युवा कृषकों मनोज साहनी एवं ललित मोहन से बड़े पैमाने पर मत्स्य पालन हो रही समस्याओं सुविधा के बारे में जानकारी ली , लाभ आदि पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि मत्स्य पालक इन युवा कृषकों के संबंध में जानकारी मिली थी । उन्होंने कहा कि मनोज साहनी बिहार के मत्स्य पालकों के लिए प्रेरणा का श्रोत है ।
उन्होंने कहा कि ऐसे कृषकों से क्षेत्र ही नही राज्य में रोजगार सृजित होगा । उन्होंने महमदपुर मत्स्य पालन केंद्र परिसर स्थित मत्स्य फीड मिल का भी निरीक्षण किया । पांच टन प्रति दिन उत्पादन करने वाले मत्स्य फीड मिल में मिले अनुदान की भी जानकारी ली तथा इसके लिए कच्चा माल की आपूर्ति की जानकारी ली । इस अवसर पर प्रमंडल उप मत्स्य निदेशक महमद राशिद फारूकी , जिला मत्स्य पदाधिकारी अर्पणा कुमारी , अनुमंडल मत्स्य प्रसार पदाधिकारी विनय कुमार के अलावा मत्स्य कृषक शिव प्रसाद साहनी आदि उपस्थित थे ।
मत्स्य कृषक मनोज साहनी एवं ललित मोहन ने मौसम अनुकूल नहीं होने से कभी बाढ़ एवं कभी सुखाड़ की स्थित उत्पन्न होने पर मत्स्य पालन में काफी आर्थिक क्षति होने की बात बताई । कृषकों ने तालाबों में जलापूर्ति के लिए राजकीय नलकूप की व्यवस्था करने तथा उत्पादन के मछलियों को बिक्री के लिए सरकार द्वारा नजदीक में बिक्री केंद्र की स्थापना की जाने की मांग की । मनोज साहनी ने बताया कि वर्ष 2019 से बाढ़ के कारण सभी मछलियां तालाब से निकल गई । जिससे बड़ी नुकसान हुई । वही 2022 एवं 2023 में सुखाड़ के कारण भी नुकसान का सामना करना पड़ा ।
वोटरों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने का किया आह्वान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत दीवाल लेखन कर वोटरों से मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। सार्वजनिक स्थलों पर दीवालों पर शत प्रतिशत मतदान करेंगे, एक नया इतिहास रचेंगे ,वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, वोट डालना फर्ज हमारा, लोकतंत्र ही पर्व हमारा आदि स्लोगन लिखकर वोटरों से निर्भय होकर मतदान करने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बलहां एराजी, भीखमपुर, ब्रह्मस्थान, बड़कागांव, शंकरपुर, सोन्धानी, विलासपुर, महम्मदपुर, साघर सुल्तानपुर, सरायपड़ौली, मोरा खास सहित सभी पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर दीवार लेखन किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी(बीएलओ), आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्त्ता, स्वच्छताग्रही, पंचायत सचिव तथा अन्य प्रखंड व पंचायत स्तरीय कर्मी लगे हुए हैं। बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित हो सके ।
महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के सोंधानी मीरा टोला निवासी बागेश पाण्डेय की पत्नी कंचन देवी के आवेदन पर पड़ोस के पांच लोगों के विरुद्ध शुक्रवार कों मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के आवेदन पर कुणाल पाण्डेय, किशन पाण्डेय, पायल कुमारी, पुतुल कुमारी एवं मीरा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
सिसवन की खबरें : धरती पर अताताइयों के नाश करने के लिए भगवान परशुराम का हुआ था अवतार
सीमेंट कारोबारी हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, गोली चलाने वाला अब भी फरार
सारण में छापे जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया भंडाफोड़; चार जालसाज गिरफ्तार