भागलपुर में एक साथ 454 शिक्षकों का कटा वेतन, कर रहे थे बड़ी चालाकी; केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर : शिक्षा विभाग के निर्देश पर गर्मी छुट्टी में पहली बार 15 अप्रैल से 15 मई तक विशेष कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। इसके अलावा प्रत्येक दिन लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। पिछले 25 दिनों में यानी 15 अप्रैल से 10 मई तक में अब तक स्कूलों से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 454 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। साथ ही साथ इनका एक दिन का वेतन भी काटा गया है।
केके पाठक के सख्त निर्देश पर हुई कार्रवाई
दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) द्वारा सख्त निर्देश है कि स्कूल का निरीक्षण शत प्रतिशत हो। निरीक्षण नहीं करने वाले निरीक्षक कर्मी और पदाधिकारी का भी वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ निरीक्षण करते हुए प्रत्येक दिन फोटो भेजना भी अनिवार्य किया गया है।
25 दिन से गायब थे शिक्षक
अब निरीक्षण का असर साफ दिख रहा है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण में सर्वाधिक बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों में सनहौला प्रखंड आगे है। वहां के 118 शिक्षकों का वेतन पिछले 25 दिनों में गायब रहने की वजह से कटी है। वहीं, सबसे कम शाहकुंड प्रखंड के दो शिक्षकों का ही वेतन निरीक्षण में कटा है। वहीं जिला शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन निरीक्षण कर्मियों का भी एक दिन का वेतन काटा गया है।
निरीक्षण का शत प्रतिशत निर्देश दिया गया है। गायब मिलने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई जारी है। साथ ही साथ जो निरीक्षण कर्मी निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। उनका भी वेतन काटने का निर्देश है।
यह भी पढ़े
मधुबनी में सनकी शख्स ने पत्नी-सास और 2 बेटियों को मार डाला, दो बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान
जनसुराज से डॉ आर एन शुक्ला निष्कासित
निर्वाचन आयोग अधिकारी वाराणसी द्वारा हो रही लोकतंत्र की हत्या,सक्षम सिंह योगी का आरोप
अच्छी भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में तेजी आए – प्रधानमंत्री मॉरिशस
चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 13 मई को मतदान
बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट-यूजी 2024 में धांधली की जांच संभाली