Breaking

मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, सभी नवादा और गया के निवासी

मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, सभी नवादा और गया के निवासी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल लूटकांड में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी गया और नवादा के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के 3 मोबाइल, एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

पुलिस सभी से पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा.गया में पांच अपराधी गिरफ्तार: गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि विगत 21 अप्रैल को बदमाशों ने छिनतई की थी. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बोधगया थाना क्षेत्र के सुजाता बाइपास के समीप बाइक से जा रहे एक शख्स के साथ दो बाइक सवार अपराधियों ने धक्का देकर उनके मोबाइल को झपट लिया. जिसके बाद पीड़ित के द्वारा इससे संबंधित प्राथमिक बोधगया थाना में केस दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

“गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के 3 मोबाइल, एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व एक मिस फायर कारतूस भी बरामद किया गया. गिरफ्तार राजेश कुमार उर्फ बौधा एवं नयन कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इनके ऊपर पूर्व में भी कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं. आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा. आशीष भारती, एसएसपी,

गया सभी नवादा और गया के अपराधी:उन्होंने बताया कि गहन छानबीन एवं जांच के बाद पुलिस ने नवादा जिले के रहने वाले राजेश कुमार उर्फ बौधा को गिरफ्तार किया. उसके पास से लूट के मोबाइल को भी बरामद किया गया. राजेश कुमार के निशानदेही पर नवादा जिला निवासी नयन कुमार एवं शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अंजय राज एवं रवि कुमार को भी गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़े

2 आशिको संग होटल के बाथरूम मे थी महिला डॉक्टर.. पति ने परिवार सहित मारा छापा

भागलपुर में एक साथ 454 शिक्षकों का कटा वेतन, कर रहे थे बड़ी चालाकी; केके पाठक के विभाग का बड़ा एक्शन

विश्व नर्स दिवस: सोनपुर के दुर्गम क्षेत्रों में जाकर शत प्रतिशत टीकाकरण में एएनएम अंजू ने निभाई महती भूमिका:

मधुबनी में सनकी शख्स ने पत्नी-सास और 2 बेटियों को मार डाला, दो बच्चों ने कंबल में छिपकर बचाई जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!