आग लगने से एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव में रविवार को लगी आग में एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद लगभग दो घण्टे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का असली कारण पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के मुताबिक मटियार पँचायत के वार्ड नंबर 12 में परमानंद राम के घर से धुआं निकलते दिखाई दिया अभी लोग उस पर काबू पाते की आग तेजी से आगे बढ़ता गया और सुभाष राम,लखन राम,शिवजी राम,कन्हैया राम के घर को भी अपने चपेट में ले लिया और धू धू कर जलने लगा।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग करीब जाने का नाम नहीं ले रहे थे। देखते ही देखते वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घरों में रखे बर्तन,कपड़ा,अनाज आदि सब कुछ जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास के घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मी पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।
यह भी पढ़े
राज्यसभा सांसद नॉमिनेट कराने के नाम पर 2 cr की ठगी
जिनके पीछे ED पड़ी हो, उन्हें कभी न चुनें- अन्ना हजारे
अमेरिका के सप्लाई रोकने का इजराइल पर क्या असर पड़ेगा?
नर्सों (परिचारिका) का योगदान समाज में महत्वपूर्ण है
महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटाने के मामले में भाजपा के माधवी लता पर मामला दर्ज
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के कारण का पता अभी तक नहीं चला!