पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी/छपरा (बिहार):
भारत माता की जय मां गंगा आमी हरिहरनाथ बाबा के नमन बा लोकनायक जयप्रकाश नारायण भिखारी ठाकुर के नमन बा यह शब्द है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और हर हर मोदी घर घर मोदी के नारों से गूंज उठा छपरा का हवाई अड्डा।
मोदी ने कहा भारत का रुतबा बड़े तो आपको अच्छा लगेगा कि नहीं हमने अभी अभी चंद्रमा पर तिरंगा फहराया है और चंद्रमा पर भी नाम शिव शक्ति रख दिया है। मोदी आपका सेवक है। आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं ।आपके जिम्मेदारी को मैं इमानदारी से पूरा कर रहा हूं।
80 करोड़ लोगों के घर प्रतिमाह राशन पहुंच रहा है ।चार करोड़ घर बना कर गरीबों को दिए गए। मैं आपसे कहता हूं की अगर आपको कहीं भी ऐसा घर जिसमें शौचालय नहीं , नल नही , बिजली नही और राशन नहीं तो मुझे उनका पता दे फिर देखे बदलाव । पहली बार वोट देने वाले अपने परिजनों से पूछ लें जंगल राज कैसा था तो आपको बताएंगे शाम को घर से निकलना मुश्किल था ।
इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। आपका आरक्षण छीनकर वंचित गरीबों के दलितों के आरक्षण को छीन कर मुस्लिम को देना चाहते हैं। उनकी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। मोदी ऐसा नहीं होने देगा ।कांग्रेस के अनुसार देश के हर संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमानों का है उसे दे देगी।मगर इस चौकीदार के रहते ऐसा नहीं होगा। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की आप जब भी यहां से जाए तो जो नही आ पाए उन्हें मेरा जय श्री राम कहिएगा।गौरतलब है 42डिग्री सेल्सियस तापमान में लाखों लोग मोदी जी का इंतजार कर रहे थे और अति उत्साहित नौजवानों को बार बार नारे बंद करने को भी कहते रहे।मंच पर चंद्रिका राय , अल्ताफ राजू , सच्चितानंद राय , जनक चमार , शाहनवाज हुसैन , तार किशोर प्रसाद , लक्ष्मी नारायण गुप्ता, जनक सिंह , रंजीत सिंह , विवेक सिंह और राजीव प्रताप रूड़ी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता को मंच पर धक्का मारकर गिराया
गभिरार में जर्जर बिजली के तार बदलने को लेकर स्थानीय लोगो ने विभाग से की शिकायत
रघुनाथपुर में लड्डू से तौली गई NDA प्रत्याशी विजयलक्ष्मी
मोतिहारी : बिजधरी में प्रतिबंधित नौ किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार