सीबीएसई माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में महावीरी विजयहाता के छात्रों ने फिर लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीबीएसई 10वीं का परीक्षा-परिणाम घोषित होते ही महावीरी विजयहाता के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 98% अंक प्राप्त कर बहन आराध्या श्री बनीं स्कूल की टॉपर। उन्हें कुल पूर्णांक 100 में से अंग्रेजी में 97, हिंदी में 100, गणित में 97, विज्ञान में 96 तथा सामाजिक विज्ञान में 100 अंक प्राप्त हुए। बहन निधि सिंह 97.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर जबकि 96% अंकों के साथ भैया दक्ष एवं बहन दीपाली श्री ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले में विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।
दशमी बोर्ड में विषयवार अंकों की दृष्टि से गणित में अधिकतम अंक 98 रहा जबकि सामाजिक विज्ञान में 100, अंग्रेजी में 97, संस्कृत में 100, हिंदी में 100, विज्ञान में 99 तथा सूचना प्रौद्योगिकी विषय में 96 उच्चतम प्राप्तांक रहे।
भैया-बहनों की इस सफलता पर विद्यालय के सचिव श्री ओमप्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष श्री पारसनाथ सिंह एवं प्राचार्य श्री शंभु शरण तिवारी ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सभी भैया-बहन जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।
विद्यालय के संरक्षक द्वय श्री नंदलाल खदरिया एवं श्री सुनील दत्त शुक्ल ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सीवान विभाग के माननीय निरीक्षक श्री राजेश कुमार रंजन ने भी अपने संदेश द्वारा भैया-बहनों तथा आचार्य बंधु-भगिनी को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, योगेंद्र राय, सोमेन्द्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार, शशि कुमार, ईश्वर कुमार, सरोज मिश्रा, अमन कुमार,चंदन तिवारी ,रामनाथ सिंह, मनोज पाठक रवि श्रीवास्तव, प्रवीण चन्द्र मिश्र एवं अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। टंकण आदि कार्य में सहायक ओमप्रकाश ठाकुर एवं सेवक मनन जी की भूमिका भी उल्लेखनीय रही।
यह भी पढ़े
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में महावीरी विद्यालय के छात्रों का दबदबा
सीएम योगी ने की जनसभा कहा यह चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच
रघुनाथपुर के होनहारों ने सीबीएसई की परीक्षा में परचम लहरा प्रखंड का मान बढ़ाया
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर के पुजारी और फूल बेचने वाले माली आपस में भिड़े
पीएम मोदी की सभा में पैसे देकर भीड़ जुटाई गई-तेजस्वी यादव
तेज आंधी तूफान में एस्बेस्टस का घर हुआ क्षति ग्रस्त पेड़ पौधा गिरे
पीएम मोदी ने छपरा में जनसभा को किया संबोधित