एके-47 और नाइन एमएम पिस्टल के साथ अपराधी अरेस्ट, लोगों से वसूलता था रंगदारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा में पुलिस ने दियारा क्षेत्र से एके-47, नाइन एमएम पिस्टल व कई राउंड गोलियों के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं एक लाख रुपये का इनामी शातिर अपराधी साधु यादव और शंभू यादव भागने में सफल रहा. पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कनरिया ओपी में साधु यादव अपने सहयोगी के साथ हथियार लेकर घूम रहा है. इसी सूचना के बाद कार्रवाई की गई.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने सूचना की पुष्टि के लिए चिड़ैया ओपी पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाया. सूचना सही पाये जाने के बाद अपराधियों को इस बात की भनक लग गई कि पुलिस इनकी तलाश कर रही है.अपराधियों ने पुलिस पर अटैक करने के लिए कई राउंड फायरिंग की.
इस दौरान गिरफ्तार अपराधी के सहयोगी और एक लाख रुपये का इनामी साधु यादव और शंभू यादव भाग गया. वहीं उनका तीसरा सहयोगी सुभाष यादव हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि सुभाष यादव के पास से एक एके 47, नाइन एमएम का एक देसी पिस्टल व कई राउंड कारतूस मिले हैं.
पुलिस पर फायरिंग करने के विरुद्ध सुभाष यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि साधु यादव अत्याधुनिक हथियार का उपयोग दियारा क्षेत्र में लोगों को डराने-धमकाने व उनसे रंगदारी वसूलने के लिए करता था.
यह भी पढ़े
महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के क्या उपाय हो सकते है?
सिधवलिया की खबरें : दहेज के लिए ससुरालियों ने बहु की कर दी हत्या
राजद परिवारवाद की पार्टी है : नीतीश कुमार
आर बी एल हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में 15 मई को भव्य चिकित्सा स शिविर का होगा आयोजन