Breaking

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का आज (13 मई) निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. गले के कैंसर से पीड़ित थे. सुशील कुमार मोदी का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. बता दें कि सुशील कुमार मोदी कुछ दिन पहले सुशील कुमार मोदी ने एक्स पर कैंसर की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि पीएम मोदी की इसकी जानकारी दे दी है. वो लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में नहीं रहेंगे.

वहीं, सुशील कुमार मोदी 72 साल के थे. उनका जन्म 5 जनवरी 1952 को हुआ था.उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जताया शोक बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे. पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.

अपने संगठन कौशल, प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें.’सुशील मोदी का रहा है लंबा राजनीतिक इतिहास बता दें कि अपने तीन दशक से अधिक के राजनीतिक करियर के दौरान सुशील मोदी विधायक, विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वह 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक राज्य के उप मुख्यमंत्री रहे.

सुशील मोदी का राजनीतिक करियर पटना विश्वविद्यालय में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ. वह 1973 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बने. सुशील मोदी 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए और उन्होंने ‘पटना सेंट्रल’ विधानसभा (अब कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. वह 2004 में भागलपुर से लोकसभा के सदस्य बने.

यह भी पढ़े

बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई राहत भरी खबर

कपड़ा कारोबारी से लूटपाट, घात लगाकर बदमाशों ने किया हमला, लूट ले गए स्कूटी समेत रुपयों से भरा बैग

मुजफ्फरपुर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, भाग रहे बदमाशों ने महिला पर भी की फायरिंग

जौनपुर में भाजपा नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

Leave a Reply

error: Content is protected !!