मांझी की खबरें : चोरों ने दरवाजा तोड़कर लाखों की संपति छोड़ी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि रामनारायण सिंह के मकान में चोरो ने पीछे का दरवाजा तोड़ कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखो रुपए मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर भाग निकले। इस घटना की जानकारी सुबह में हुई तो परिजनों ने दाउदपुर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
गृह स्वामी के भाई माधो सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके बड़े भाई का एक नया मकान फुटानी चौक के नजदीक बना हुआ है। परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली व धनबाद में रहते है। कुछ दिन पहले रामनारायण सिंह की तबीयत खराब होने के बाद से वे अपने बेटे व वधु के साथ बाहर हीं रहते हैं। माधो सिंह ने बताया कि मकान के बाहर बनी कोठरी में वे रात्रि में खाना खाकर सो गए थे।
इस बीच चोर मकान के पीछे लगे एक लोहे व दो लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और बारी-बारी से तीन कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखी गोदरेज की अलमारी को तोड़कर भारी मात्रा में सोने व चांदी के आभूषण, कीमती वस्त्र व अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। सुबह में एक लड़के ने मकान के पीछे का दरवाजा खुला देखा तो जानकारी दी।
उसके बाद अंदर जाकर देखा गया तो दृश्य देख होश उड़ गए। कई अलमीरा टूटे थे और सामान बिखरे पड़े थे। उसके बाद फोन करके घटना की जानकारी बड़े भाई एवं स्थानीय पुलिस को दी गई। बड़े भाई परिवार संग बाहर से गांव आ रहे है। जिसके बाद वास्तव में कितने की संपति चोरी हुई उसका खुलासा होगा। बताया जा रहा है कि उनके सभी पुत्र बधु का आभूषण यहीं पर थे। जिसे चोर ले गए है। उनके आने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
आंगनबाडी कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी सारण। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीडीपीओ पूजा रानी के निर्देश पर मांझी प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों से शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रभात फेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, कैंडल मार्च आदि के द्वारा मतदाताओं में जागरूक किया जा रहा है।
इस क्रम में आंगनबाड़ी कर्मियों एवं बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं द्वारा सोमवार की शाम को कैंडल जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा महिलाओं को लोकतंत्र की मजबूती में निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ हीं दूसरों को भी जागरूक करने की सलाह दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में महिलाओं तथा बेटियों ने शत- प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प लिया तथा उससे सम्बंधित नारे लगाए। एलएस आशा कुमारी, संजना कुमारी, रूपा कुमारी, हिना परवीन आदि ने बताया कि इस तरह के आयोजन लगातार विभिन्न आंगनबाड़ी पर करके पोषक क्षेत्र की महिलाओं तथा 18 वर्ष से ऊपर के युवतियों को शामिल किया जा रहा है। मौके पर सेविका, सहायिका समेत ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।
यह भी पढ़े
चिकित्सक की बेटी कुंजल ने सीबीएसई की 10वीं परिक्षा में 84% अंक लाकर किया गांव का नाम रौशन
पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने जदयू का दामन थाम लिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हुए, सीएमओ ने आज के सारे कार्यक्रम रद्द किए
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज
बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई राहत भरी खबर
कपड़ा कारोबारी से लूटपाट, घात लगाकर बदमाशों ने किया हमला, लूट ले गए स्कूटी समेत रुपयों से भरा बैग