बिहार के सहरसा में साइबर फ्रॉड करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

बिहार के सहरसा में साइबर फ्रॉड करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और ATM-PAN कार्ड बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सहरसा में पुलिस ने साइबर ठगी को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, टैबलेट समेत कई चीजें बरामद की गई हैं.इन दिनों देश में साइबर ठगी के मामले काफी बढ़ गए हैं. पुलिस विभाग में अलग से साइबर सेल के गठन होने के बाद कई साइबर ठग पकड़े भी जा रहे हैं तो कई पुलिस की आंखों में धूल झोंक ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं.

बिहार के सहरसा जिले में पुलिस ने ऐसे ही पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को भ्रमित कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.सहरसा के एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सदर थाना इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में एक गाड़ी में 4-5 साइबर अपराधियों के होने की सूचना मिली. जब साइबर ब्रांच के डीएसपी सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी देख वो भागने लगे.

पुलिस ने ओवरटेक कर उन्हें पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, टेबलेट, लैपटॉप, आइडेंटिटी कार्ड सहित अन्य डिजिटल कार्ड मिले.एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को भ्रमित कर और पैसे का लोभ देकर उनका एटीएम कार्ड और पासबुक ले लेते हैं. उनके कार्ड और पासबुक का उपयोग वे अपने ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं.

ये सभी आरोपी सहरसा के रहने वाले हैं. उनमें से एक सौरभ कुमार सिन्हा का खगड़िया में आपराधिक इतिहास भी रहा है. सभी युवकों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. बरामद सभी कार्ड और बैंक खातों की जांच कराई जाएगी. साथ ही इन सभी के नेटवर्क को खंगाला जाएगा.

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में लूटपाट करने वाले 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और पिस्टल बरामद

CBSE 10वीं की परीक्षा में प्रतिभा ने 93% अंक प्राप्त कर परिवार का नाम किया रौशन

मानवता ही समाज में जागरूकता को जीवित कर सकता है – तरुण शर्मा

क्या काराकाट से पवन सिंह वापस लेंगे नामांकन?

देशभर की जयराम शिक्षण संस्थाओं के सी.बी.एस.ई. परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी करेंगे सम्मानित 

उन्होंने किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया, आप इन्हें दिल्ली से बाहर निकाल दो : केजरीवाल 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!