सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया चीनी मिल के द्वारा चौबीसवें दिन गन्ना सर्वेक्षण अभियान चला
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया चीनी मिल के आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्र में गन्ना सर्वेक्षण अभियान गुरूवार को चौबीसवें दिन भी चला । इस दिन तक 36742 प्लॉट में यह अभियान पूरा हो चुका है l पूरे सर्वें का लगभग 20% गन्ने का सर्वेक्षण हो चुका है l बैकुंठपुर प्रखंड के गम्हारी, पकहां, शीतलपुर, बहरामपुर, बंधौली, बनौरा, कतालपुर, जगदीशपुर, प्यारेपुर, बखरी, फैजुल्लाहपुर, बंगरा, हमीदपुर, चिउटाहां, रेवतिथ, हकाम, चमनपुरा, आजवीनगर, बांसघाट, मसूरिया, महारानी, परसौनी और काशी टेंगराही में सर्वेक्षण बृहस्पत्तिवार को किया गया है।
काशी टेंगराही मे निरीक्षण कर रहे इंख प्रवंधक वाई पी राव ने बताया कि इसके अलावे सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर, कुशहर, डुमरिया, बुचेयां, बिशनपुरा, शेर, जलालपुर, बरहीमा, जलालपुर, बंजरिया, अमरपुरा, बरौली प्रखंड के सरेयां पहाड़, बजरहिया, रतन सराय, नवादा, बनकट सहित सैकड़ों गांवों में 4436 एकर मे खूंटी तथा 5585 एकर मोरहन, कुल 10021 एकर गन्ने का सर्वेक्षण चल रहा है। जीएम शशि केडिया ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में कुल 65 हजार एकड़ भूमि में गन्ने की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस वर्ष भी नवम्बर के दुसरे सप्ताह तक मिल में पेराई सत्र शुरू होने की संभावना है। शरद कालीन एवं बसंत कालीन गन्ने की बुआई पूरी हो चुकी है। अब ग्रीष्मकालीन गन्ने की बुआई चल रही है। जो 30 जून तक चलेगा। सर्वेक्षण कार्यक्रम चीनी मिल के आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्रों में 31 में तक चलाया जाएगा। एजीएम आशीष खन्ना ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण कार्य में शिथिलता बढ़ाने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
रात में बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की पूरी रात बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ताओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा l भीषण गर्मी और उमस के बीच बुधवार की रात 11 बजे सिधवलिया बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली अचानक गुल हो गई , बिजली गुल होते ही लोग गर्मी और उमस से परेशान हो उठे और गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग घर की छतों पर पहुंच गए, तो कुछ लोग सड़क पर टहल रात गुजारे l रात में गुल हुई बिजली ने सुबह लगभग छह बजे दर्शन दिए तब लोगो की जान में जान आई l
शराब के नशे मे पाँच युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने महम्मदपुर,सिधवलिया व बैकुंठपुर थाने के बिभिन्न गांवो मे छापेमारी कर शराब के नशे मे पाँच युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कु. सिंह ने बताया कि सिधवलिया थाने के सरेया पहार गांव के राहुल कुमार,अशोक दुबे संजय प्रसाद,महम्मदपुर थाने के लक्ष्मणपुर गांव के दुलारचंद महती और बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के रेवतिथ गांव के अनवर हुसैन के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
तीन लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के लोहिजरा गाँव से तीन लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया , जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा l सिधवलिया थाने के अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव को गस्ती के दौरान सूचना मिली कि लोहिजरा गाँव के हरेराम महतो तथा भीम महतो देशी शराब बेच रहे हैं l पुलिस ने लोहिजरा गाँव में छापेमारी की, जँहा पुलिस को देख हाथ मे गैलन लेकर दोनो भागने लगे l पीछा कर पुलिस ने एक आरोपी हरेराम महतो को गैलन में तीन लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने दोनो आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर पकड़े गए व्यक्ति हरेराम महतो को न्यायालय में जेल भेज दिया l
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सकला नहर के करीब पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया l सिधवलिया थाने की अवर निरीक्षक सतिभा कुमारी सकला नहर के समीप सघन वाहन जाँच कर रही थी कि बलडीहा की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया l पुलिस की सख्ती पर पकड़े गए युवक ने गाड़ी चोरी की होने की बात स्वीकारी, गिरफ्तार आरोपी सिधवलिया थानाक्षेत्र के बुंचेया कलीटोला निवासी विरेंद्र सिंह है.जिससे पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया गया l
सदौवा गाँव में जमीनी विवाद में दर्जनों लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौवा गाँव में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में दोनो पक्षो से दर्जनों लोग घायल हो गए l इस मामले में एक पक्ष सदौवा के ललन राय द्वारा नौ महिलाओं सहित 27 लोगो पर जमीनी विवाद में मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l जबकि दूसरे पक्ष सदौवा के ही संतोष राय द्वारा 16 लोगो के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l दोनो पक्षो की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
क्षेत्र का बेटा हूं आशीर्वाद पर पहला अधिकार मेरा है : सिग्रीवाल
चुनावी खर्च के उल्लंघन पर प्रत्याशी के साथ क्या होता है?
दलबदलुओं का दबदबा, किस राज्य में कितने नेताओं ने बदला दल?
राष्ट्रीय डेंगू दिवस- डेंगू बुखार के प्रति मानव जाति को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य: