अपहर्ताओं पर भारी पड़ी अररिया पुलिस, दो व्यक्तियों को 18 घंटे के अंदर किया बरामद, मांगी थी 8 लाख फिरौती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृतदो व्यक्तियों को 18 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है.अपहर्ताओं ने दोनों व्यक्तियों के परिवारवालों से 8 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. घटना महलगांव थाना इलाके की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गयी है.15 मई को हुआ था अपहरणः पुलिस के मुताबिक 15 मई को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल से जा रहे महलगांव थाना इलाक के निवासी मदन विश्वास और अभिषेक कुमार को अगवा कर लिया. इसके बाद अपहर्ताओं ने फोन कर परिजनों से 8 लाख रुपये की फिरोती की मांग की.
इसकी खबर परिजनों ने पुलिस को दी.एसपी ने 4 टीमों का किया गठनः मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया. टीम में चार थानाध्यक्ष और डीआईयू की पुलिस शामिल थी.इन टीमों नेे अररिया सहित पूर्णिया जिले के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी शुरू की.अलग-अलग जगहों से मिले दोनों लोगः लगातार छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता भी हाथ लगी. पुलिस ने मदन विश्वास को पूर्णिया जिले के जलालगढ़ से जबकि अभिषेक कुमार को पूर्णिया के ही बायसी थाना इलाके से सकुशल बरामद किया और परिवारवालों को सौंप दिया.
पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपीः अगवा किए दोनों लोगों की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की और अपहरण के एक आरोपी संजर, पिता साबिर, थाना कसबा, जिला पूर्णिया, और दूसरे अपहरणकर्ता मुस्तकीम, पिता जहरूद्दीन, थाना अमौर, जिला पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहासःपुलिस के मुताबिक अभियुक्त मुस्तकीम कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया है और उसका आपराधिक इतिहास भी है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गयीं दोनों मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है. इस अपहरण की घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तो की भी पहचान की जा चकी है. जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
चार थानों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाईःपुलिस की छापेमारी टीम में अररिया पुलिस अंचल निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अररिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, महलगाँव थाना अध्यक्ष कनकलता, बैरगाछी थाना अध्यक्ष जूली कुमारी, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के साथ डीआईयू की टीम और शस्त्र बल के जवान शामिल थे.”अररिया सहित जोकीहाट, बैरगाछी और महलगांव थानाध्यक्षों ने लगातार 18 घंटे तक अररिया सहित पूर्णिया जिले की कई जगहों पर छापेमारी कर ये कामयाबी हासिल की है. इस बरामदगी और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान का इस्तेमाल किया गया अमित रंजन, एसपी
यह भी पढ़े
पूर्णिया : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
अपराधियों ने दवा खरीदने जा रहे युवक को मौरा गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
67.50 लाख कैश के साथ नीतीश कुमार गिरफ्तार, जांच में जुटी आयकर की टीम
मोदी जी ने भारत को विश्व में दी है नयी पहचान-सम्राट चौधरी
सिसवन की खबरे :शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
भारत में रोजगार की चुनौतियां और इससे निपटने के क्या उपाय है?
देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ, तीसरी बार पीएम बनना तय-चिराग पासवान