1 करोड़ कैश, 5 हथियार, जानें पूर्व पार्षद के घर IT रेड के दूसरे दिन क्या-क्या मिला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के वार्ड 41 के पूर्व पार्षद विजय कुमार झा के घर शुक्रवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. इनकम टैक्स की अलग-अलग टीम अलग-अलग 8 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पहले दिन 5 हथियार और करीब 1 करोड़ रुपये कैश के साथ करोड़ों रुपये के निवेश के कागजात बरामद हुए हैं.
पूर्व पार्षद विजय कुमार झा के आवास के साथ उनके कार्यालय स्कूल और विवाह भवन पर भी छापेमारी चल रही है.मुसहरी थाना के कोटिया स्थित उनके स्कूल विवेकानंद किड्स कोचिंग सेंटर और स्कूल पर भी टीम ने छापेमारी की जहां से अलमीरा से 5 हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें एक रिवाल्वर, एक पिस्टल और दो दूनाली कट्टा, एक देसी कट्टा शामिल है.
वहीं उनके अलग-अलग ठिकानों से करीब एक करोड़ रुपये कैश बरामद हुए है, जबकि करोड़ के निवेश के कागजात जमीन के कागजात भी बरामद हुए हैं.अवैध हथियार के मामले में मुसहरी थाना में केस दर्ज किया गया है.
मामले में 4 के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज की गई हैं. स्कूल के उपप्रचार्य आदर्श प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि प्राचार्य अविनाश कुमार सहित कई कर्मी फरार हैं. शुरुआती जांच में स्कूल से हथियार की तस्करी की बात सामने आ रही है. आयकर की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं.
यह भी पढ़े
मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार
थाना हाजत में जीजा के साथ साली ने किया सुसाइड, भीड़ ने थाना फूंका
पुलिस सुरक्षा में सीएसपी संचालक को मारी गोली, लूटे पांच लाख, आक्रोशितों ने थाने में की तोड़फोड़
भगवानपुर हाट की खबरे : दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
मशरक की खबरें : स्विफ्ट कार गढ़े में पलटी, मां की मौत, पिता पुत्र घायल
रादौर जनसम्पर्क अभियान में नवीन जिन्दल ने आम आदमी पार्टी पर किया जोरदार हमला