दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लाखों की लूट, ग्रामीणों ने खदेड़कर दो को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढैला गांव में शनिवार को लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. यहां बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. यह घटना उस वक्त की है जब सुबह में सीएसपी खुल रहा था. ग्रामीणों ने खदेड़कर दो को पकड़ा बताया जाता है कि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए भाग रहे अपराधियों में से दो को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है.
हालांकि बाकी के दो बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहे. एक ग्रामीण को चाकू से किया घायल जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह सीएसपी खुलते ही अपराधियों ने सीएसपी संचालक को पिस्तौल का भय दिखाकर 5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए विशनपुर की ओर भाग निकले. इस दौरान पास खड़े एक ग्रामीण ने जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय विशनपुर थाने को दी.
पुलिस मामले में छानबीन कर रही है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पकड़े गए दोनों अपराधी को थाने ले जा कर पूछताछ की जा रही है. दोनों के पास से एक नकली पिस्टल और दो लाख 19 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है. पकड़े गए अपराधी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा गांव के अर्जुन कुमार व अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वहीं फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़े
सीएसपी संचालक हत्याकांड में एसपी ने लिया संज्ञापन, एक्शन में पुलिस
लखीसराय में अपराधियों ने दो महिलाओं को मारी गोली, बेटी की मौत, माँ की हालत गंभीर, मचा हड़कंप
मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार
1 करोड़ कैश, 5 हथियार, जानें पूर्व पार्षद के घर IT रेड के दूसरे दिन क्या-क्या मिला